वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के हवेलियां चौराहे के पास साथ चल रहीं दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पुलिस ने घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, चौबेपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी संदीप राजभर व आकाश राजभर नाम के दोनों युवक घर से बाइक से सामने घाट लंका अपने मामा के घर जा रहे थे. जैसे ही वह सारनाथ थाना क्षेत्र के हवेलियां चौराहे के पास पहुंचे तभी दूसरी बाइक से चल रहे युवक के ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई.
हादसे में एक बाइक सवार पर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को ट्रामा सेंटर ले गई, जहां चिकित्सक ने संदीप राजभर को मृत घोषित कर दिया. बाइक पर पीछे बैठे गंभीर रूप से घायल आकाश राजभर को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है. साथ ही दूसरी बाइक पर सवार युवक हिमांशु पटेल को हिरासत में ले लिया है. तीनों युवक बिना हेलमेट लगाए ही बाइक से जा रहे थे.