वाराणसी: जिले में कोरोना वायरस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच मंगवार की शाम एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. वहीं दोपहर में वाराणसी मंडल से कुल 11 मरीजों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज होने की जानकारी प्रशासन ने दी थी. इसमें तीन महिलाएं और मदनपुरा क्षेत्र के दो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के अलावा लोहता क्षेत्र का एक संक्रमित व्यक्ति शामिल था.
इसके अलावा दो पहले ही ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. कुल 8 लोगों के ठीक होने के बाद वाराणसी में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या 14 से घटकर हो गई थी.
वहीं अचानक से एक और नए मरीज के सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से इजाफा हो गया है. मंगलवार शाम एक रिपोर्ट में वाराणसी के मदनपुरा इलाके में पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से उसका एक रिश्तेदार कोरोना संक्रमित पाया गया है. मरीज को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मंगवार को वाराणसी में 16वां कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. यह 30 वर्षीय व्यक्ति मदनपुरा का रहने वाला है. इसका सैंपल 17 अप्रैल को लिया गया था. यह पहले एक और कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का रिश्तेदार है. उसी की संपर्क ट्रेसिंग के तहत इसका सैंपल लिया गया था. उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए व्यक्ति को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही वाराणसी में कोरोना एक्टिव केस बढ़ कर 7 हो गए हैं, जिनमे से 6 जिला अस्पताल और 1 बीएचयू में एडमिट हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कोरोना वायरस से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहा रेलवे का बिजली विभाग