वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सुश्रुत छात्रावास में रहने वाला एक छात्र रविवार को अचानक लापता हो गया. छात्र की काफी खोजबीन हुई, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसके बाद बीएचयू चीफ प्रॉक्टर ने लंका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार काशी हिंदू विश्वविद्यालय में लगातार लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. यहां 13 जून को बीएचयू के धनवंतरि छात्रावास से नवनीत पराशर नाम का छात्र लापता हुआ था. इसके बाद में काफी खोजबीन के बाद उसका शव मिर्जापुर में गंगा घाट किनारे बरामद हुआ.
वहीं विश्वविद्यालय के सुश्रुत छात्रावास में रहने वाले आईएमएस के जनरल सर्जरी का छात्र डॉ. सौरभ वर्मा रविवार को अचानक लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी छात्र का पता नहीं लगने पर बीएचयू चीफ प्रॉक्टर ने लंका थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.
लंका पुलिस हॉस्टल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालने में जुटी है. साथ ही छात्र के मोबाइल की लोकेशन का पता सर्विलांस की मदद से लगाया जा रहा है. लंका पुलिस के अनुसार छात्र की लास्ट लोकेशन मिर्जापुर के नारायणपुर में मिली है. वहीं इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में परिवार पालने को मजबूर नेशनल फुटबॉलर को लगाना पड़ा सब्जी का ठेला