वाराणसी: जिले के सेवापुरी आदर्श ब्लॉक के सभागार में सचिव और सफाईकर्मियों के साथ सामाजिक व्यवहार में परिवर्तन को लेकर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला गुरुवार को सम्पन्न हुई. इस दौरान सफाईकर्मियों को स्वच्छता के कई बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया गया.
सफाईकर्मियों को सिखाया सलीका
दरअसल, सेवापुरी ब्लॉक सभागार में स्थानीय सचिवों और सफाईकर्मियों के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस कार्यशाला के माध्यम से ग्रामीणों में व्यवहार परिवर्तन के लिए अपनाए जाने वाले व्यवहार एवं छोड़े जाने वाले व्यवहार के विषय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. प्रशिक्षण में ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबंधन और माहवारी प्रबंधन के विषय में भी बताया गया.
शौचालय के इस्तेमाल के लिए जागरूक करेंगे सफाईकर्मी
जिला कंसल्टेंट रजनीश ने कहा कि कार्यशाला में मौजूद सभी सफाईकर्मियों और सचिवों से कहा गया कि ग्रामीणों को शौचालय का इस्तेमाल करने के लिये प्रेरित करें. साथ ही शौचालय के बाद एवं खाने से पहले साबुन या हैंड वाश का प्रयोग अवश्य करें. डस्टबिन का प्रयोग करें और सूखा एवं गिला कचरा अलग-अलग रखें. महिला एवं किशोरियों को माहवारी के दौरान सैनिटरी नेपकिन या साफ कपड़ का प्रयोग करने के लिये कहा गया.
वाराणसी में सफाईकर्मियों को किया प्रशिक्षित
सफाईकर्मियों को बताया गया कि गांव में कहीं जलजमाव न हो, कचरा सड़कों पर न फेंके जाएं. साथ ही पॉलीथिन का प्रयोग न किया जाये. पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े के थैले का प्रयोग करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें. स्वच्छता को लेकर कई बिंदुओं पर सफाई कर्मियों और सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर रजनीश जिला कंसल्टेंट और एडीओ पंचायत रमेश दुबे सहित समस्त सचिव और सफाईकर्मी मौजूद रहे.