वाराणसी: 1913 में वाराणसी के गंगा किनारे क्षेत्र से चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति आखिरकार अपने मूल स्थान पर पुनः स्थापित होने वाली है. संस्कृति मंत्रालय की ओर से वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसके लिए एक भव्य मंदिर भी बनाया जा रहा है. ये मंदिर बाबा के गर्भगृह के ठीक बगल में होगा.
सूबे के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. वह सबसे पहले सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक करेंगे. उसके बाद शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद भी लेंगे. दूसरे दिन यानि सोमवार को सीएम विश्वनाथ धाम में मां अन्नपूर्णा की भव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.
बाबा के गर्भगृह के बगल में बन रहा मां अन्नपूर्णा का भव्य मंदिर
मां अन्नपूर्णा की पुनःस्थापना के लिए गुलाबी पत्थरों से मंदिर को बनाया गया है, जिसके मुख्य द्वार पर नक्काशीनुमा डिजाइन बनाई गई है. खास बात यह है कि यह मंदिर काशी विश्वनाथ धाम में बनाया जा रहा है, जहां बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह के ठीक बगल में मां अन्नपूर्णा विराजमान होंगी. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सोमवार की सुबह भव्य पूजन अर्चन के साथ मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और एक बार पुनः मां अन्नपूर्णा काशी में विराजमान होंगी.
इसे भी पढ़ें- भारत की एकता और अखंडता से कोई खिलवाड़ करेगा तो हम धनुष बाण भी लेकर चल रहे हैं: सीएम योगी
पंचाग पूजन संग स्थापित होगी मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा
इस बारे में काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रधान अर्चक पंडित श्रीकांत ने बताया कि सोमवार सुबह प्रातः 7 बजे से पंचांग पूजन की शुरुआत की जाएगी. जिसमें अलग-अलग प्रकार से षोडशोपचार पूजन और अन्य पूजन कर देवी शक्ति की आराधना की जाएगी. इसके उपरांत मां अन्नपूर्णा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा पूजन में मुख्यमंत्री संग काशी के सभी विद्वानजन शामिल होंगे और देवी शक्ति का आह्वान करेंगे.