वाराणसी: जनपद के भेलूपुर थाना अंतर्गत शिवाला क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब अपने घर के ही मंदिर में एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
दरअसल गौरांग दास अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. रोज की तरह गौरांग घर में बने मंदिर से आया और पत्नी का हाल-चाल पूछकर वापस चला गया. इसके बाद आस-पास के रहने वाले लोगों ने गौरांग की पत्नी से पूछा था कि मंदिर क्यों बद है.
इसके बाद सभी ने मंदिर के दरवाजे को किसी तरह खोला तो देखा कि गौरांग का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था. गौरांग ने आत्महत्या क्यों की, ये अभी पता नहीं चल पाया है. उनकी पत्नी ने बताया कि किसी तरह का घर में कोई विवाद भी नहीं हुआ था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.