वाराणसी: बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश पुराने, जर्जर और कच्चे मकानों के लिए काल साबित हो रही है. लगातार मकान गिरने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. मंगलवार को जनपद के जैतपुरा इलाके में जर्जर मकान का एक हिस्सा गिरने से 5 लोग दबकर घायल हो गए. इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि मंगलवार को जैतपुरा थाना के कच्चीबाग पीरआला बाबा में एक मकान का जर्जर हिस्सा अचानक भरभराकर गिर पड़ा. इसमें परिवार के 5 लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घायलों को कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पीरआला बाबा मोहल्ले में फैयाजुद्दीन के परिवार के लोग कमरे में बैठकर बात कर रहे थे. तभी कमरे का जर्जर हिस्सा भरभराकर गिर गया.
मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. मलबा हटाकर किसी तरह दबे लोगों को बाहर निकाला. घटना में वाजबुन्निशा, कैसरन्निशा, अमीन बीबी, रिजा बीबी और फैयाजुद्दीन घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी गई, लेकिन लगभग एक घंटे बाद तक कोई नहीं पहुंचा. किसी तरह निजी साधन से घायलों को मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. वहीं वाजबुन्निशा की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- कानपुर देहात: कच्चे मकान की छत गिरने से दबे एक ही परिवार के पांच लोग, दो की मौत