वाराणसी: टिड्डियों के चलते विमान सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं. विमानों के उड़ान भरने और उतरने के दौरान विमानों को टिड्डियों से नुकसान पहुंच सकता है. इसको लेकर डीजीसीए द्वारा शुक्रवार को सायंकाल आदेश जारी कर सभी एयरपोर्ट और संबंधित एजेंसियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. वाराणसी एयरपोर्ट पर भी टिड्डियों से बचाव को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
फसलों को नुकसान पहुंचाने वाली टिड्डियों द्वारा विमानों को भी खतरा है. खासतौर पर उस समय जब विमान लैंडिंग या टेकऑफ करते हैं. इस खतरे को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा शुक्रवार को सायंकाल निर्देश जारी किया गया.
एजेंसियों को सजग रहने के निर्देश
जारी निर्देश में एयरपोर्ट‚ एयरलाइंस‚ पायलट‚ इंजीनियर और विमानों की ग्राउंड हैंडलिंग करने वाली एजेंसियों को सजग रहने के लिए कहा गया है. जारी आदेश में बताया गया है कि टिड्डी दल आसमान में अधिक ऊंचाई तक नहीं उड़ता है, जिसके चलते अधिक ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों के लिए तो समस्या नहीं होगी, लेकिन विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ के समय खतरा हो सकता है.
पायलटों को किया गया निर्देशित
यह भी बताया गया है कि विंडशील्ड पर यदि टिड्डी दिखाइ दे तो पायलट को वाइपर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योंकि वाइपर चलाने पर टिड्डी उसमें चिपककर फैल सकती है. हवाई क्षेत्र में कहीं भी टिड्डियों का झुंड दिखाई दे तो एटीसी द्वारा तत्काल पायलट का सूचित किया जाना चाहिए और पायलटों को भी निर्देशित किया गया है कि यदि उड़ान के दौरान कहीं भी टिड्डी दल दिखाई पड़े तो एटीसी को सूचित करें, जिससे सभी लोग अलर्ट रहें.
वाराणसी एयरपोर्ट पर अलर्ट
इतना ही नहीं एयरपोर्ट के एप्रन पर विमान खड़ा होने के दौरान उनमें प्रवेश करें. इसका भी विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. डीडीसीए का आदेश वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने के बाद अधिकारी अलर्ट हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि टिड्डियों का दल अभी वाराणसी नहीं पहुंचा है, हालांकि उनसे बचाव को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
टिड्डियों को लेकर डीजीसीए ने आदेश जारी किया है. एटीसी और अन्य एजेंसियों से इस बारे में बात की गई है और सभी को अलर्ट किया गया है. अभी वाराणसी में टिड्डियों के आने का कोई लोकेशन नहीं है, फिर भी हम उनसे बचाव के लिये तैयारी कर रहे हैं- आकाशदीप, निदेशक‚ वाराणसी एयरपोर्ट