ETV Bharat / state

ओडीओपी प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए इंटरनेशनल मार्केट में ले जाने की तैयारी - लाभार्थियों को टूल किट्स उपलब्ध

यूपी के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी, रेशम और वस्त्रोद्योग एवं हथकरघा मंत्री राकेश सचान ने शुक्रवार को बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल (टीएफसी) में आईआईए द्वारा डीआईसी एवं अमेजॉन के संयुक्त तत्वाधान में ओडीओपी कार्यक्रम में लाभार्थियों को टूल किट्स उपलब्ध करायें.

etv bharat
पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 10:54 PM IST

वाराणसीः यूपी के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी, रेशम और वस्त्रोद्योग एवं हथकरघा मंत्री राकेश सचान ने शुक्रवार को बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल (टीएफसी) में आईआईए द्वारा डीआईसी एवं अमेजॉन के संयुक्त तत्वाधान में ओडीओपी कार्यक्रम में लाभार्थियों को टूल किट्स उपलब्ध करायें. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से प्रदेश मजबूत हो रहा है.

आम व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ मिले. उसके लिए कार्यक्रम हो रहे हैं. सभी मंडल स्तर पर समीक्षा करने की जिम्मेदारी मंत्रीगण को प्रदान की गयी है, जिससे सारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचे.

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि ओडीओपी के तहत हुनर बाज लोगों को आगे बढ़ाए और कैसे क्या किया जाए. जिससे उत्पादन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन छोटे अर्टिसन्स को मौका मिले पर मिलकर कार्य कर रहे हैं. वाराणसी की साड़ी पूरी दुनिया मे प्रख्यात है. इन उत्पादन कर्ताओं को लाभ मिले. जिसके तहत जो कीमत मिलनी चाहिए वो कैसे मिले. इस पर कार्य कर रहे हैं और शिल्प कला को और बढ़ावा दे रहे हैं.

आईआईए अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमिक के लक्ष्य को आगे बढ़ाने हेतु इस तरह के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार और आईआईए मिलकर सहयोग कर रहे हैं. ओडीओपी की योजना जापान के बिजनेस डेवलपमेंट कांसेप्ट के तहत अपनाया गया. जिसका उद्देश्य प्रत्येक जिले में एक उत्पाद को समर्थन देना. ओडीओपी में उत्पाद देश में नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी प्रचलित है. अमेजॉन की मदद से कैसे उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में जोड़ा जा सकता है. कैसे उनके उत्पादों की पैकेजिंग हो, कैसे उत्पादों को अपलोड करना है के बारे मे ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है. जिसमें हमारा प्रयास है कि कारीगरों को उनके उत्पाद की पूरी कीमत मिले और बाजार भी मिले. अमेजॉन आईआईए के माध्यम से हैंडहोल्डिंग प्रदान करेगा.

डॉ रजनीकांत पद्मश्री ने काशी में विद्यमान शिल्पकारी की विशेषताओं के विषय में सभी को अवगत कराया. सरकार के सहयोग से फायदा आज सभी शिल्पकारों को मिल रहा है. हम कोई भी प्रस्ताव इस सम्बंध में देते हैं तो सरकार द्वारा इसको स्वीकार किया जाता रहा है. जिससे यह साबित होता है कि सरकार प्रदेश के आर्टिसन्स के विकास के लिए तत्पर है. संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय स्वागत योग्य है.

इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद में मौजूद सभी आर्टिसन्स को अपने आप को जागरूक करने एवं विकास के अवसर प्राप्त होंगे. आईडीपीएच एवं ओडीओपी योजना के अंतर्गत सरकार को आर्टिसन्स को लाभ प्रदान करने हेतु एवं उनका तकनीकी उन्नयन करने हेतु प्रस्ताव सरकार को प्रस्तुत किया गया था जो कि सरकार द्वारा स्वीकार भी किया गया. अब हम विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनको बढ़ावा देने का प्रयास निरंतर कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- IIT-BHU में स्थापित होगी मेकट्रॉनिक्स एंड आटोमेशन लैब, पूर्व छात्र ने दिया एक करोड़ का दान

कार्यक्रम के प्रारंभ में आईआईए वाराणसी चैप्टर के सचिव ओ.पी. बदलानी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अमेजॉन के सीनियर पॉलिसी मैनेजर नितिन सलूजा द्वारा आईआईए, अमेजॉन एवं इनवेस्ट इंडिया द्वारा लॉन्च किए गए. ओडीओपी बाजार के बारे में सभी को अवगत कराया गया. सलूजा द्वारा आईआईए का धन्यवाद किया गया कि आईआईए द्वारा अमेजॉन के साथ मिलकर एक ही प्लेटफॉर्म पर कारीगरों को बढ़ावा देने हेतु कार्य कर रहा है. कार्यक्रम का समापन उपायुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए किया गया.

वाराणसीः यूपी के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी, रेशम और वस्त्रोद्योग एवं हथकरघा मंत्री राकेश सचान ने शुक्रवार को बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल (टीएफसी) में आईआईए द्वारा डीआईसी एवं अमेजॉन के संयुक्त तत्वाधान में ओडीओपी कार्यक्रम में लाभार्थियों को टूल किट्स उपलब्ध करायें. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से प्रदेश मजबूत हो रहा है.

आम व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ मिले. उसके लिए कार्यक्रम हो रहे हैं. सभी मंडल स्तर पर समीक्षा करने की जिम्मेदारी मंत्रीगण को प्रदान की गयी है, जिससे सारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचे.

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि ओडीओपी के तहत हुनर बाज लोगों को आगे बढ़ाए और कैसे क्या किया जाए. जिससे उत्पादन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन छोटे अर्टिसन्स को मौका मिले पर मिलकर कार्य कर रहे हैं. वाराणसी की साड़ी पूरी दुनिया मे प्रख्यात है. इन उत्पादन कर्ताओं को लाभ मिले. जिसके तहत जो कीमत मिलनी चाहिए वो कैसे मिले. इस पर कार्य कर रहे हैं और शिल्प कला को और बढ़ावा दे रहे हैं.

आईआईए अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमिक के लक्ष्य को आगे बढ़ाने हेतु इस तरह के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार और आईआईए मिलकर सहयोग कर रहे हैं. ओडीओपी की योजना जापान के बिजनेस डेवलपमेंट कांसेप्ट के तहत अपनाया गया. जिसका उद्देश्य प्रत्येक जिले में एक उत्पाद को समर्थन देना. ओडीओपी में उत्पाद देश में नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी प्रचलित है. अमेजॉन की मदद से कैसे उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में जोड़ा जा सकता है. कैसे उनके उत्पादों की पैकेजिंग हो, कैसे उत्पादों को अपलोड करना है के बारे मे ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है. जिसमें हमारा प्रयास है कि कारीगरों को उनके उत्पाद की पूरी कीमत मिले और बाजार भी मिले. अमेजॉन आईआईए के माध्यम से हैंडहोल्डिंग प्रदान करेगा.

डॉ रजनीकांत पद्मश्री ने काशी में विद्यमान शिल्पकारी की विशेषताओं के विषय में सभी को अवगत कराया. सरकार के सहयोग से फायदा आज सभी शिल्पकारों को मिल रहा है. हम कोई भी प्रस्ताव इस सम्बंध में देते हैं तो सरकार द्वारा इसको स्वीकार किया जाता रहा है. जिससे यह साबित होता है कि सरकार प्रदेश के आर्टिसन्स के विकास के लिए तत्पर है. संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय स्वागत योग्य है.

इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद में मौजूद सभी आर्टिसन्स को अपने आप को जागरूक करने एवं विकास के अवसर प्राप्त होंगे. आईडीपीएच एवं ओडीओपी योजना के अंतर्गत सरकार को आर्टिसन्स को लाभ प्रदान करने हेतु एवं उनका तकनीकी उन्नयन करने हेतु प्रस्ताव सरकार को प्रस्तुत किया गया था जो कि सरकार द्वारा स्वीकार भी किया गया. अब हम विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनको बढ़ावा देने का प्रयास निरंतर कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- IIT-BHU में स्थापित होगी मेकट्रॉनिक्स एंड आटोमेशन लैब, पूर्व छात्र ने दिया एक करोड़ का दान

कार्यक्रम के प्रारंभ में आईआईए वाराणसी चैप्टर के सचिव ओ.पी. बदलानी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अमेजॉन के सीनियर पॉलिसी मैनेजर नितिन सलूजा द्वारा आईआईए, अमेजॉन एवं इनवेस्ट इंडिया द्वारा लॉन्च किए गए. ओडीओपी बाजार के बारे में सभी को अवगत कराया गया. सलूजा द्वारा आईआईए का धन्यवाद किया गया कि आईआईए द्वारा अमेजॉन के साथ मिलकर एक ही प्लेटफॉर्म पर कारीगरों को बढ़ावा देने हेतु कार्य कर रहा है. कार्यक्रम का समापन उपायुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.