वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय में सुविधाओं को बढ़ाने के क्रम में नई मशीन लगाई गई है. यह मशीन कई तरह की जांचों को करने में सक्षम है. यह उच्च तकनीकी की मशीन सटीक जांच करने और सबसे कम समय में रिपोर्ट देने में कारगर है. इस मशीन को कुछ प्रमुख जांचों को करने के लिए खास तरीके से डिजाइन किया गया है. विभाग में इसकी स्थापना ट्रॉमा सेंटर के द्वारा कराई गई है.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान में यह मशीन बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है. इसका प्रयोग न सिर्फ विभाग के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी किया जाना है. विभाग के लोगों का कहना है कि इस मशीन को खास तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे कि यह कई तरह के स्वास्थ्य परीक्षण कर लगभग 15 मिनट में रिपोर्ट बता देती है. इसके साथ ही इसमें कुछ प्रमुख जांचों को करने की सुविधा प्रदान की गई है.
मशीन में कई तरह की जांच करने की है क्षमता: विभाग का कहना है कि इस मशीन से होने वाली जांचों में रक्त परीक्षण, ईसीजी, त्वचा, कान, आंख व बीएमआई (बाडी मॉस इंडेक्स) शामिल हैं. अभी बीएमआई, हाइड्रेशन, फैट, बोनमॉस, मसल्स, विसरल फैट, मेटाबोलिक एज, मसल्स क्वालिटी स्कोर, बेसल मेटाबोलिक रेटिंग तथा ब्लड प्रेशर, टेम्परेचर एवं पल्स रेट तथा शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा की जांच की जा रही है. यह मशीन उच्च-तकनीकी का उपयोग करके विभिन्न आयामों की सटीक जांच करने में सक्षम है.
छात्र, कर्मचारी और आम नागरिकों को फायदा: विभाग का कहना है कि हमारा उद्देश्य है इस मशीन के माध्यम से हम अपने विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों के शारीरिक स्वास्थ्य को सुधार सकें. इससे अच्छी देखभाल की सुविधा प्रदान कर सकें. छात्र, कर्मचारी एवं आम नागरिक इस सुविधा का पूरी तरह से लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही नियमित रूप से दन्त चिकित्सा विज्ञान संकाय में अपना स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं. यह स्वास्थ्य जांच मशीन लोगों के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
वाराणसी के लोगों के लिए उपयोगी होगी मशीन: विभाग का कहना है कि इस मशीन के माध्यम से आम नागरिक अपनी स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं. इसके साथ ही कम समय में उन्हें इसकी रिपोर्ट मिल सकेगी. इसके साथ ही यह मशीन कई मुख्य जांचों जिनमें ब्लड, ईसीजी आदि को आसानी से कर सकती है. इसके लिए उन्हें विभाग आने में कोई समस्या नहीं होगी. विभाग का कहना है कि यह मशीन वाराणसी के लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाली है, क्योंकि यह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है और बेहतर परिणाम के लिए इस पर भरोसा किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Varanasi News: अब हृदय रोगियों को दर-दर नहीं होगा भटकना, BHU के विशेषज्ञ करेंगे इलाज