ETV Bharat / state

काशी-तमिल संगमम पर कोरोना के नए वैरिएंट का साया! अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, जानें क्या है तैयारी - कोरोना के नए वैरिएंट

वाराणसी में काशी-तमिल संगमम (Kashi-Tamil Sangamam in Varanasi) पर कोरोना के नए वैरिएंट का साया मंडरा (New Corona Variant Threat) रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है.

काशी-तमिल संगमम पर कोरोना के नए वैरिएंट का साया!
काशी-तमिल संगमम पर कोरोना के नए वैरिएंट का साया!
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 9:21 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 1:14 PM IST

वाराणसी: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (New Corona Variant Threat in Varanasi) के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में हर जगह डर का माहौल बन रहा है. लोगों को इसके तेजी से प्रसार का खतरा लग रहा है. सरकार ने भी इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच सबसे बड़ा खतरा वाराणसी पर ही मंडरा रहा है. वजह भी काफी बड़ी है. इस समय काशी-तमिल संगमम का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन भर में लगभग 20 लाख पर्यटक वाराणसी पहुंचने वाले हैं. काशी में तमिलनाडु के साथ ही साथ कई राज्यों से लोग वाराणसी में पहुंच रहे हैं. ऐसे में भारी संख्या में पर्यटकों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं.

वाराणसी में काशी-तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam in Varanasi) के बीच देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने काशी वासियों को डरा दिया है. देश में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन. 1 के 21 मामले आए हैं. ऐसे में सभी को एक बार कोरोना का डर सता रहा है. कोरोना की लहर खत्म होने के बाद सब कुछ सामान्य हो गया था. लोगों का जीवन पटरी पर आ रहा था. ऐसे में इस वैरिएंट के आ जाने से एक बार फिर किसी आपदा की आहट लग रही है. हालांकि सरकार ने सतर्कता शुरू कर दी है. इस बीच वाराणसी में काशी-तमिल संगमम का भव्य आयोजन काशी में हो रहा है, जहां लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस संक्रमण के फैलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है.

संगमम के आयोजन के साथ न्यू ईयर की बुकिंग: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 दिसंबर को काशी-तमिल संगमम का उद्घाटन किया था. इसके बाद से यहां सात शिफ्ट में दक्षिण के मेहमानों के साथ ही देश-विदेश के पर्यटक इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले हैं. दिसंबर के कुछ ही दिन बचे हैं और नया साल भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे में भी वाराणसी आने वाले पर्यटकों में इजाफा देखने को मिलेगा. लोग पहले से ही होटलों को बुकिंग करा रहे हैं. लॉज, स्टे रूम्स और होटल सभी के कमरे बुक हो चुके हैं. ऐसे में पर्यटन विभाग का मानना है कि आने वाले इन 15-20 दिनों में 20 लाख से अधिक पर्यटक वाराणसी आ सकते हैं. उम्मीद है कि यह संख्या इससे अधिक होगी.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर, तैयारी पूरी: कोरोना के जेएन. 1 वैरियएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए काशी वासियों में डर जरूर बैठ गया है. क्योंकि यहां पर अलग-अलग राज्यों से लोग आ रहे हैं. किसकी क्या ट्रैवल हिस्ट्री है किसी को नहीं पता. ऐसे में अब इस मोर्चे को वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग ने संभाल लिया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी कहते हैं कि, कोरोने के नए वैरिएंट को लेकर जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अस्पतालों में कोविड टेस्ट के लिए केमिकल, किट सहित सभी जरूरी सामान रख लिए गए हैं. शासन स्तर से मिलने वाली गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग वाराणसी में अलर्ट मोड पर है.

वाराणसी को परेशान कर रहा जुखाम-बुखार: वाराणसी में कुछ महीने पहले ही एक ऐसा बुखार कहर बरपा रहा था, जिसका इलाज करने में डॉक्टरों को भी परेशानी हो गई थी. जो बुखार तीन से पांच दिन में ठीक हो जाता था. उसे ठीक होने में 15 दिन का समय लग रहा था. और, उसमें डेंगू, चिकनगुनिया की रिपोर्ट भी निगेटिव आ रही थी. ऐसे में इस बार मौसम के बदले से भी खासी, बुखार, सर्दी सहित कई मौसमी बीमारियां लोगों को हो रही हैं. दिन में भी ठंड का अहसास हो रहा है. रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अस्पतालों में मरीजों की लाइन लग रही है. ऐसी स्थिति में वाराणसी में लोगों को कोरोना ने और डरा दिया है.

इस वैरिएंट में मौत के बहुत कम मामले: इसे लेकर बीएचयू के चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि, कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 इस समय अपने देश में अधिक प्रवाभी नहीं है. विदेशों में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सिंगापुर में मौत के आंकड़े बहुत ही कम हैं. ऐसा भी देखा जा रहा है कि इस वैरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों ने तीन से चार अन्य लोगों को संक्रमित किया है. अपने देश में फिलहाल इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अस्पतालों में कोरोना जांच से लेकर दवाओं की व्यवस्था की जा रही है. देश में इस वैरिएंट को लेकर अध्ययन किया जा रहा है. जल्द ही वैज्ञानिक किसी परिणाम पर पहुंचेंगे.

कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा:

  • वाराणसी में काशी-तमिल संगमम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं.
  • वाराणसी में नए साल पर लगभग 20 लाख पर्यटकों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है.
  • देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट के चलते वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.
  • अस्पतालों में कोविड टेस्ट के लिए केमिकल, किट सहित सभी जरूरी सामान रख लिए गए हैं.
  • विशेषज्ञों का कहना है कि इस वैरिएंट में मौतों के मामले बहुत ही कम देखने को मिले हैं.

ये भी पढ़ें- 'चांद के पार चलो' हिट गाने के बाद हुए मशहूर, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से हैं सम्मानित, जानें गायक विष्णु नारायण के बारे में

वाराणसी: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (New Corona Variant Threat in Varanasi) के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में हर जगह डर का माहौल बन रहा है. लोगों को इसके तेजी से प्रसार का खतरा लग रहा है. सरकार ने भी इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच सबसे बड़ा खतरा वाराणसी पर ही मंडरा रहा है. वजह भी काफी बड़ी है. इस समय काशी-तमिल संगमम का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन भर में लगभग 20 लाख पर्यटक वाराणसी पहुंचने वाले हैं. काशी में तमिलनाडु के साथ ही साथ कई राज्यों से लोग वाराणसी में पहुंच रहे हैं. ऐसे में भारी संख्या में पर्यटकों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं.

वाराणसी में काशी-तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam in Varanasi) के बीच देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने काशी वासियों को डरा दिया है. देश में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन. 1 के 21 मामले आए हैं. ऐसे में सभी को एक बार कोरोना का डर सता रहा है. कोरोना की लहर खत्म होने के बाद सब कुछ सामान्य हो गया था. लोगों का जीवन पटरी पर आ रहा था. ऐसे में इस वैरिएंट के आ जाने से एक बार फिर किसी आपदा की आहट लग रही है. हालांकि सरकार ने सतर्कता शुरू कर दी है. इस बीच वाराणसी में काशी-तमिल संगमम का भव्य आयोजन काशी में हो रहा है, जहां लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस संक्रमण के फैलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है.

संगमम के आयोजन के साथ न्यू ईयर की बुकिंग: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 दिसंबर को काशी-तमिल संगमम का उद्घाटन किया था. इसके बाद से यहां सात शिफ्ट में दक्षिण के मेहमानों के साथ ही देश-विदेश के पर्यटक इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले हैं. दिसंबर के कुछ ही दिन बचे हैं और नया साल भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे में भी वाराणसी आने वाले पर्यटकों में इजाफा देखने को मिलेगा. लोग पहले से ही होटलों को बुकिंग करा रहे हैं. लॉज, स्टे रूम्स और होटल सभी के कमरे बुक हो चुके हैं. ऐसे में पर्यटन विभाग का मानना है कि आने वाले इन 15-20 दिनों में 20 लाख से अधिक पर्यटक वाराणसी आ सकते हैं. उम्मीद है कि यह संख्या इससे अधिक होगी.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर, तैयारी पूरी: कोरोना के जेएन. 1 वैरियएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए काशी वासियों में डर जरूर बैठ गया है. क्योंकि यहां पर अलग-अलग राज्यों से लोग आ रहे हैं. किसकी क्या ट्रैवल हिस्ट्री है किसी को नहीं पता. ऐसे में अब इस मोर्चे को वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग ने संभाल लिया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी कहते हैं कि, कोरोने के नए वैरिएंट को लेकर जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अस्पतालों में कोविड टेस्ट के लिए केमिकल, किट सहित सभी जरूरी सामान रख लिए गए हैं. शासन स्तर से मिलने वाली गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग वाराणसी में अलर्ट मोड पर है.

वाराणसी को परेशान कर रहा जुखाम-बुखार: वाराणसी में कुछ महीने पहले ही एक ऐसा बुखार कहर बरपा रहा था, जिसका इलाज करने में डॉक्टरों को भी परेशानी हो गई थी. जो बुखार तीन से पांच दिन में ठीक हो जाता था. उसे ठीक होने में 15 दिन का समय लग रहा था. और, उसमें डेंगू, चिकनगुनिया की रिपोर्ट भी निगेटिव आ रही थी. ऐसे में इस बार मौसम के बदले से भी खासी, बुखार, सर्दी सहित कई मौसमी बीमारियां लोगों को हो रही हैं. दिन में भी ठंड का अहसास हो रहा है. रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अस्पतालों में मरीजों की लाइन लग रही है. ऐसी स्थिति में वाराणसी में लोगों को कोरोना ने और डरा दिया है.

इस वैरिएंट में मौत के बहुत कम मामले: इसे लेकर बीएचयू के चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि, कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 इस समय अपने देश में अधिक प्रवाभी नहीं है. विदेशों में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सिंगापुर में मौत के आंकड़े बहुत ही कम हैं. ऐसा भी देखा जा रहा है कि इस वैरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों ने तीन से चार अन्य लोगों को संक्रमित किया है. अपने देश में फिलहाल इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अस्पतालों में कोरोना जांच से लेकर दवाओं की व्यवस्था की जा रही है. देश में इस वैरिएंट को लेकर अध्ययन किया जा रहा है. जल्द ही वैज्ञानिक किसी परिणाम पर पहुंचेंगे.

कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा:

  • वाराणसी में काशी-तमिल संगमम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं.
  • वाराणसी में नए साल पर लगभग 20 लाख पर्यटकों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है.
  • देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट के चलते वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.
  • अस्पतालों में कोविड टेस्ट के लिए केमिकल, किट सहित सभी जरूरी सामान रख लिए गए हैं.
  • विशेषज्ञों का कहना है कि इस वैरिएंट में मौतों के मामले बहुत ही कम देखने को मिले हैं.

ये भी पढ़ें- 'चांद के पार चलो' हिट गाने के बाद हुए मशहूर, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से हैं सम्मानित, जानें गायक विष्णु नारायण के बारे में

Last Updated : Dec 22, 2023, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.