वाराणसी: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बुधवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचकर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष के लोगों को मानसिक रूप से बीमार बताया है. नंदी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को मानसिक चिकित्सालय में अपना इलाज करवाना चाहिए.
नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले पूरी दुनिया में हैं. सनातन धर्म को मानने वाले जितने भी लोग पूरी दुनिया में कही भी रह रहते हैं. वे सभी प्रभु श्री राम का गगनचुंबी मंदिर बनता देखकर गदगद हैं. भगवान भोलेनाथ को मानने वाले सभी बाबा विश्ननाथ की नगरी काशी में हर-हर महादेव का जयघोष कर खुश हो रहे हैं. मथुरा में भी जबरदस्त विकास काम चल रहा है. इसी के साथ मां विंध्यवासिनी का गलियारा बन रहा है. नैमिषारण्य जहां भगवान विष्णु का चक्र गिरा वहा विकास हो रहा है. निश्चित रूप से बीजेपी ने अपनी विरासत के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक धरोहर को भी सहेजने का काम किया है. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन इकोनामी बने इसके लिए हम काम कर रहे हैं.
लेकिन, समाजवादी पार्टी जो समाप्त होती पार्टी है. उसमें अंतिम कील ठोकने का काम अखिलेश यादव कर रहे हैं. उसमें एक तड़का और छौंका लगाने का काम स्वामी प्रसाद मौर्य कर रहे हैं. विपक्ष जिस तरह से फोन हैकिंग का आरोप लगा रहा है. उससे लग रहा है कि उनका मन हैक हो गया है. उन्हें मानसिक चिकित्सक के पास जाना चाहिए. निश्चित रूप इस तरह स्वामी प्रसाद मौर्य ट्वीट और बयान देते हैं. उससे लगता है कि बस हड़बड़ी में कुछ भी बोले जा रहे हैं. इनके दिमाग और मन में सत्ता की हवस सवार हो चुकी है.