नमामि गंगे के सदस्यों ने राजघाट पर किया श्रमदान, ली शपथ - संयोजक राजेश शुक्ला
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में नमामि गंगे के सदस्यों ने मिलकर राजघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने श्रमदान किया और गंगा को निर्मल करने की शपथ ली.
वाराणसी : नमामि गंगे के सदस्यों ने मिलकर बुधवार को राजघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान गंगा तल से पॉलिथीन, कपड़े, तस्वीरें, मूर्तियां व पूजन सामग्री सहित अन्य कई प्रकार की वस्तुओं को निकाला गया. वहीं नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा आरती के बाद अविरल गंगा-निर्मल गंगा की शपथ दोहराई. गंगा स्नान के लिए जुटे तीर्थयात्रियों को गंगा की महत्ता संयोजक राजेश शुक्ला ने बताई और घाटों पर गंदगी न करने का अनुरोध किया.
'लोग गंगा के प्रति समझे जिम्मेदारी'
संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि काशी के लोग अगर गंगा के प्रति अपनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता दिखाएं तो गंगा को अविरल और निर्मल होने से कोई नहीं रोक सकता. सरकार के साथ आम लोगों को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी.
बनारस के युवा निभा सकते है असरदार किरदार
राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा को अविरल व निर्मल बनाने के लिए बनारस के युवा इस मुहिम में एक असरदार किरदार निभा सकते हैं और नमामि गंगे के साथ जुड़कर इस मुहिम में आगे आएं. इस आयोजन में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, सीमा चौधरी, सत्यम जायसवाल प्रीति जायसवाल, सारिका गुप्ता, रश्मि साहू, अनिल श्रीवास्तव और अन्य लोग उपस्थित रहे.