ETV Bharat / state

यूपी में ज्वार खरीद में टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड, 46942 मीट्रिक टन हुई खरीद - LUCKNOW NEWS

सरकार ने किसानों को 140.76 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान भी किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 9:55 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 31 दिसंबर तक हुई ज्वार खरीद में लक्ष्य के सापेक्ष 104.32 प्रतिशत खरीद की. राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, 10704 किसानों से इस वर्ष 46942.15 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हुई है, जबकि पिछले वर्ष 13340.30 मीट्रिक टन खरीद हुई थी. योगी सरकार के प्रयासों से इस साल जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. सरकार ने ज्वार किसानों को 140.76 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान भी कर दिया है.




राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत 31 दिसंबर तक ज्वार की खरीद हुई. इस वर्ष 46942.15 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हुई, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 13340.30 मीट्रिक टन था. इस वर्ष ज्वार खरीद का लक्ष्य 45 हजार मीट्रिक टन निर्धारित था, लेकिन योगी सरकार की किसान समर्थन नीतियों के कारण ज्वार खरीद बढ़ गई. ज्वार को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाया था. ज्वार मालदांडी का 3421 रुपये, ज्वार (हाईब्रिड) का 3371 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया. ज्वार खरीद पहली अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक हुई. यह खरीद बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर व जालौन में की गई.




मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों का किया स्वागत : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट में हुए फैसलों का स्वागत करते हुए इन्हें बेहतरीन बताया. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' और 'पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना' को वर्ष 2025-26 तक जारी रखने और 'फंड फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी' (FIAT) के गठन का निर्णय अभिनंदनीय है.' मुख्यमंत्री ने लिखा कि 'ये निर्णय प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के नुकसान की स्थिति में अन्नदाता किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही कृषि क्षेत्र में नवाचारों को भी प्रोत्साहित करेंगे. किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण और कृषि क्षेत्र में भारत को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर्पित प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार.'

यह भी पढ़ें : प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, 125 करोड़ के बॉयो प्लांट का किया उद्घाटन - CM YOGI COMES TO PRAYAGRAJ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 31 दिसंबर तक हुई ज्वार खरीद में लक्ष्य के सापेक्ष 104.32 प्रतिशत खरीद की. राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, 10704 किसानों से इस वर्ष 46942.15 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हुई है, जबकि पिछले वर्ष 13340.30 मीट्रिक टन खरीद हुई थी. योगी सरकार के प्रयासों से इस साल जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. सरकार ने ज्वार किसानों को 140.76 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान भी कर दिया है.




राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत 31 दिसंबर तक ज्वार की खरीद हुई. इस वर्ष 46942.15 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हुई, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 13340.30 मीट्रिक टन था. इस वर्ष ज्वार खरीद का लक्ष्य 45 हजार मीट्रिक टन निर्धारित था, लेकिन योगी सरकार की किसान समर्थन नीतियों के कारण ज्वार खरीद बढ़ गई. ज्वार को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाया था. ज्वार मालदांडी का 3421 रुपये, ज्वार (हाईब्रिड) का 3371 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया. ज्वार खरीद पहली अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक हुई. यह खरीद बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर व जालौन में की गई.




मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों का किया स्वागत : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट में हुए फैसलों का स्वागत करते हुए इन्हें बेहतरीन बताया. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' और 'पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना' को वर्ष 2025-26 तक जारी रखने और 'फंड फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी' (FIAT) के गठन का निर्णय अभिनंदनीय है.' मुख्यमंत्री ने लिखा कि 'ये निर्णय प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के नुकसान की स्थिति में अन्नदाता किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही कृषि क्षेत्र में नवाचारों को भी प्रोत्साहित करेंगे. किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण और कृषि क्षेत्र में भारत को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर्पित प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार.'

यह भी पढ़ें : प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, 125 करोड़ के बॉयो प्लांट का किया उद्घाटन - CM YOGI COMES TO PRAYAGRAJ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.