ETV Bharat / state

तालिबान के विरोध में उतरी वाराणसी की मुस्लिम महिलाएं, पुतला फूंक कर दर्ज कराया विरोध

अफगानिस्तान में तालिबानी तांडव पूरे चरम पर है. तालिबान ने देश के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. इस बीच यूपी के वाराणसी में मुस्लिम महिलाएं तालिबान के विरोध में उतर आई हैं. यहां महिलाओं ने तालिबान का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया.

तालिबान के विरोध में उतरी वाराणसी की मुस्लिम महिलाएं
तालिबान के विरोध में उतरी वाराणसी की मुस्लिम महिलाएं
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 6:17 PM IST

वाराणसी: अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद अब यूपी में मुस्लिम महिलाएं तालिबान के विरोध में आ गईं है. सोमवार को वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने तालिबान का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने ढोल नगाड़ा और थाली पीटकर अपनी आवाज बुलंद की.

इस मौके पर मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि पूरी दुनियां की महिलाओं से अपील है कि वो इस समय तालिबानियों से अफगानी महिलाओं को बचाने के लिए आवाज़ बुलंद करें, क्योंकि तालिबान क्रूरता की हदें पार कर चुका है और अफगानी महिलाओं पर अत्याचार कर रहा है. आज अगर महिलाएं एकजुट नहीं हुईं तो अफगानिस्तान की सारी महिलाएं तालिबान की गुलाम बना दी जाएंगी और तालिबानी पूरी दुनिया की महिलाओं के लिए खतरा बन जाएंगे.

तालिबान के विरोध में उतरी वाराणसी की मुस्लिम महिलाएं


वहीं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पूर्वांचल प्रभारी मो अज़हरुद्दीन ने कहा कि हमें अफगानी बेटियों और बहनों को किसी भी कीमत पर बचाना होगा. तालिबान की क्रूरता पूरी दुनिया में इस्लाम को बदनाम कर देगी. इसलिए सारे देश के सामाजिक कार्यकर्ता तालिबानियों और उसके समर्थकों का बहिष्कार करें और तालिबानियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु अपनी सरकारों पर दबाव डालें.

तालिबान के विरोध में उतरी वाराणसी की मुस्लिम महिलाएं

बेहद खराब हैं हालात

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी तांडव पूरे चरम पर है. तालिबान ने देश के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. राष्ट्रपति अशरफ गनी देश से भाग चुके हैं. आम जनता जान बचाने के संघर्ष में कोई भी खतरा उठाने को तैयार है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग खुद को विमान के पहिए से बांध कर काबुल से भागने की कोशिश करते दिखे. अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर स्थिति बहुत खराब है. वहां पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. सभी लोग देश से बाहर जाना चाहते हैं, लेकिन वहां पर फ्लाईट उपलब्ध नहीं हैं. इस बीच एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद दहशत और अधिक फैल गई है. गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कइ लोगों के घायल होने की सूचना है.

इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान : जान बचाने के लिए विमान के चक्के से लटके लोग

वाराणसी: अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद अब यूपी में मुस्लिम महिलाएं तालिबान के विरोध में आ गईं है. सोमवार को वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने तालिबान का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने ढोल नगाड़ा और थाली पीटकर अपनी आवाज बुलंद की.

इस मौके पर मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि पूरी दुनियां की महिलाओं से अपील है कि वो इस समय तालिबानियों से अफगानी महिलाओं को बचाने के लिए आवाज़ बुलंद करें, क्योंकि तालिबान क्रूरता की हदें पार कर चुका है और अफगानी महिलाओं पर अत्याचार कर रहा है. आज अगर महिलाएं एकजुट नहीं हुईं तो अफगानिस्तान की सारी महिलाएं तालिबान की गुलाम बना दी जाएंगी और तालिबानी पूरी दुनिया की महिलाओं के लिए खतरा बन जाएंगे.

तालिबान के विरोध में उतरी वाराणसी की मुस्लिम महिलाएं


वहीं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पूर्वांचल प्रभारी मो अज़हरुद्दीन ने कहा कि हमें अफगानी बेटियों और बहनों को किसी भी कीमत पर बचाना होगा. तालिबान की क्रूरता पूरी दुनिया में इस्लाम को बदनाम कर देगी. इसलिए सारे देश के सामाजिक कार्यकर्ता तालिबानियों और उसके समर्थकों का बहिष्कार करें और तालिबानियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु अपनी सरकारों पर दबाव डालें.

तालिबान के विरोध में उतरी वाराणसी की मुस्लिम महिलाएं

बेहद खराब हैं हालात

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी तांडव पूरे चरम पर है. तालिबान ने देश के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. राष्ट्रपति अशरफ गनी देश से भाग चुके हैं. आम जनता जान बचाने के संघर्ष में कोई भी खतरा उठाने को तैयार है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग खुद को विमान के पहिए से बांध कर काबुल से भागने की कोशिश करते दिखे. अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर स्थिति बहुत खराब है. वहां पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. सभी लोग देश से बाहर जाना चाहते हैं, लेकिन वहां पर फ्लाईट उपलब्ध नहीं हैं. इस बीच एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद दहशत और अधिक फैल गई है. गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कइ लोगों के घायल होने की सूचना है.

इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान : जान बचाने के लिए विमान के चक्के से लटके लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.