आगरा : आगरा में फर्जी दस्तावेज से फर्जी बैनामा और सदर तहसील के निबंधन कार्यालय से गायब दस्तावेजों की विवेचना स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) करेगी. आगरा पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने फर्जी दस्तावेजों से जमीनों की खरीद-फरोख्त, तहसील से दस्तावेज गायब करने और दूसरे दस्तावेज लगाने के मामले में दर्ज मुकदमों की विवेचना के लिए बुधवार देर शाम एसआईटी गठित की है. सात सदस्यीय एसआईटी की कमान एसीपी सदर को दी गई है. वहीं एसआईटी को सदर थाना के तीन और शाहगंज के एक मुकदमे की विवेचना स्थानांतरित की गई है.
बता दें, बीते दिनों सदर थाना में फर्जी आधार कार्ड, फर्जी दस्तावेज से जमीन का फर्जी बैनामा सामने आया था. पीड़ित महिला की शिकायत पर जांच की तो ऐसे ही अन्य तीन मामले सामने आए हैं. जिनमें भी फर्जी दस्तावेज से जमीन खरीदने और बेचने का फर्जीवाड़ा किया गया है. साथ ही सदर तहसील में निबंधन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार करके भूमि की खरीद फरोख्त के खेल का खुलासा हुआ है. जो लंबे समय से हो रहा था. इस मामले में मंगलवार रात ही शाहगंज थाना में 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. जिसमें सदर तहसील में स्थित रिकॉर्ड रूम के सेवानिवृत्त स्टोर कीपर देवदत्त शर्मा भी नामजद हैं.
डीसीपी को हर दिन की रिपोर्ट देगी एसआईटी
डीसीपी सिटी ने बताया कि जिले में जमीनों की खरीद फरोख्त का खेल बड़े गिरोह कर रहे हैं. गिरोह के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी का अध्यक्ष आईपीएस एसीपी सदर विनायक भोंसले को बनाया है. एसआईटी में शाहगंज थाना के इंस्पेक्टर क्राइम मुमताज खान, सदर के एसआई सौरभ तिवारी, एसआई योगेश कुमार, एसआई फारुख खान, नगर जोन के सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक और एसओजी प्रभारी सुनीत शर्मा शामिल किए गए हैं. एसआईटी इन सभी मुकदमों में साक्ष्य संकलन करके आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी. आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र लगाएगी. एसआईटी के गठन से इन मामलों की विवेचना शीघ्र होगी. हर दिन एसआईटी हैड को अपनी प्रगति रिपोर्ट डीसीपी सिटी को देनी होगी.
एसआईटी जुटाएगी ये जानकारी
■ फर्जी बैनामा किन-किन लोगों ने बनाया? क्यों बनाया गया?
■ जिल्द में कागज फाड़ने से लेकर लगाने में कौन-कौन शामिल रहा?
■ नकल किसने बनाई? सत्यापित करने का क्या तरीका रहा?
■ किन-किन लोगों को कितनी रकम का फायदा हुआ?
■ पूरे खेल में कितने कर्मचारी शामिल रहे या नहीं?
■ जिल्द से पन्ने फटे तो कैसे हुआ? सब कुछ हुआ.
हेल्पलाइन नंबर 9557245873 पर करें शिकायत
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि भूमाफिया अलग-अलग इलाकों में सक्रिय हैं. जिनके बारे में छानबीन और कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है. इस गिरोह को लेकर लोगों को जागरूक करना अधिक जरूरी है. इसलिए आगरा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9557245873 जारी किया गया है. हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी व्यक्ति, जो जमीनों की खरीद फरोख्त के मामले में फर्जीवाड़े का शिकार हुआ है. वो अपनी शिकायत कर सकता है.
यह भी पढ़ें : लेखपाल समेत आठ लोगों के खिलाफ फर्जी बैनामा कराने पर केस दर्ज - कन्नौज पुलिस