ETV Bharat / state

यूपी के बेरोजगारों के लिए जापान-जर्मनी में नौकरी के अवसर; 2.30 लाख तक सैलरी, जानिए- रजिस्ट्रेशन और योग्यता की पूरी डिटेल - ABROAD JOB OPPORTUNITIES

इजरायल के बाद दो और देशों में रोजगार के मौके, महिला कैंडिडेट को खास वरीयता, जाॅब दिलाने में प्रदेश सरकार भी करेगी मदद

तीन देशों में नौकरी के अच्छे अवसर.
तीन देशों में नौकरी के अच्छे अवसर. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 11:46 AM IST

Updated : Jan 23, 2025, 12:54 PM IST

वाराणसी : युवाओं को अब देश के साथ-साथ विदेश में भी नौकरी के अवसर मिल रहे हैं. इसी कड़ी में जर्मनी, जापान और इजरायल में भी महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग पदों पर वैकेंसी आई है. सैलरी हर महीने डेढ़ लाख से लेकर 2 लाख 30 हजार रुपये तक मिलेगी. इन देशों में महिलाओं के लिए 90 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं. यूपी के 20 साल से लेकर 40 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 31 जनवरी अंतिम तिथि है.

जर्मनी-जापान-इजराइल में नौकरी के अवसर. (Video Credit; ETV Bharat)

उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने का हर संभव प्रयास कर रही है. विदेश में युवाओं को नौकरी पर भेजने के लिए जापान, जर्मनी और इजरायल की सरकार के साथ करार किया गया है. इस बार महिलाओं के लिए 90 फीसदी जबकि पुरुषों के लिए 10 फीसदी सीटें रोजगार के लिए इन देशों में आरक्षित की गई हैं. वाराणसी रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह बताते हैं कि इजरायल, जर्मनी और जापान में नर्स और केयरटेकर पद के लिए बड़ी संख्या में भर्तियां निकली हैं. वाराणसी से भी युवाओं का चयन कर उन्हें विदेश भेजा जा रहा है. इस सिलसिले में अभी तक लगभग 200 युवाओं ने अपना आवेदन कराया है.

यहां कर सकते हैं आवेदन, ये है योग्यता : रोजगार मेला प्रभारी ने बताया कि इच्छुक युवक और युवतियां रोजगार संगम पोर्टल sevayojan.up.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. यदि हम वैकेंसी की बात करें तो जर्मनी में 250 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिनके पास नर्सिंग डिप्लोमा (ANM GNM) या बीएससी नर्सिंग की डिग्री हो, साथ ही 1 साल का अनुभव हो, वह यहां आवेदन कर सकते हैं. शैक्षिक दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट और वीजा का होगा जरूरी है. जर्मनी में अस्पतालों, विशेष क्लिनिक, पुनर्वास केंद्र में वृद्धों की देखभाल के लिए केयरटेकर भी रखा जाएगा. सप्ताह में 5 दिन 8 घंटे की नौकरी करनी होगी. इसमें 2,30000 रुपए की सैलरी हर महीने चयनित अभ्यर्थियों को दी जाएगी.

इजराइल में निकली थीं 5000 से ज्यादा वैकेंसी : दीप सिंह ने बताया कि पिछले साल भी सेवायोजन कार्यालय में इजराइल में 5000 से ज्यादा की संख्या में युवाओं को रोजगार के लिए भेजा गया था. इसी के तहत जापान और जर्मनी की सरकारों से भी करार किया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में सहायक नर्स, डिलीवरी बॉय सहित कई पदों पर नौकरी के लिए युवाओं की तलाश की जा रही है. इच्छुक युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके साथ ही जापान में भी 50 युवाओं के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसमें केयरटेकर, डिलीवरी बॉय की वैकेंसी है. 20 से 27 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं. इसमें युवाओं के पास कम से कम 1 साल का अनुभव जरूर होना चाहिए. यहां 1 लाख 17000 सैलरी प्रति माह दी जाएगी. इसके साथ इजराइल में 5000 युवाओं के लिए आवेदन मांगे गए हैं. सैलरी प्रति माह 1,30000 रहेगी.

यह भी पढ़ें : आने वाले 5 सालों में नए क्षेत्र में रोजगार को मिलेगा बढ़ावा, इन सेक्टरों के नौकरी में आएगी गिरावट

वाराणसी : युवाओं को अब देश के साथ-साथ विदेश में भी नौकरी के अवसर मिल रहे हैं. इसी कड़ी में जर्मनी, जापान और इजरायल में भी महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग पदों पर वैकेंसी आई है. सैलरी हर महीने डेढ़ लाख से लेकर 2 लाख 30 हजार रुपये तक मिलेगी. इन देशों में महिलाओं के लिए 90 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं. यूपी के 20 साल से लेकर 40 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 31 जनवरी अंतिम तिथि है.

जर्मनी-जापान-इजराइल में नौकरी के अवसर. (Video Credit; ETV Bharat)

उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने का हर संभव प्रयास कर रही है. विदेश में युवाओं को नौकरी पर भेजने के लिए जापान, जर्मनी और इजरायल की सरकार के साथ करार किया गया है. इस बार महिलाओं के लिए 90 फीसदी जबकि पुरुषों के लिए 10 फीसदी सीटें रोजगार के लिए इन देशों में आरक्षित की गई हैं. वाराणसी रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह बताते हैं कि इजरायल, जर्मनी और जापान में नर्स और केयरटेकर पद के लिए बड़ी संख्या में भर्तियां निकली हैं. वाराणसी से भी युवाओं का चयन कर उन्हें विदेश भेजा जा रहा है. इस सिलसिले में अभी तक लगभग 200 युवाओं ने अपना आवेदन कराया है.

यहां कर सकते हैं आवेदन, ये है योग्यता : रोजगार मेला प्रभारी ने बताया कि इच्छुक युवक और युवतियां रोजगार संगम पोर्टल sevayojan.up.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. यदि हम वैकेंसी की बात करें तो जर्मनी में 250 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिनके पास नर्सिंग डिप्लोमा (ANM GNM) या बीएससी नर्सिंग की डिग्री हो, साथ ही 1 साल का अनुभव हो, वह यहां आवेदन कर सकते हैं. शैक्षिक दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट और वीजा का होगा जरूरी है. जर्मनी में अस्पतालों, विशेष क्लिनिक, पुनर्वास केंद्र में वृद्धों की देखभाल के लिए केयरटेकर भी रखा जाएगा. सप्ताह में 5 दिन 8 घंटे की नौकरी करनी होगी. इसमें 2,30000 रुपए की सैलरी हर महीने चयनित अभ्यर्थियों को दी जाएगी.

इजराइल में निकली थीं 5000 से ज्यादा वैकेंसी : दीप सिंह ने बताया कि पिछले साल भी सेवायोजन कार्यालय में इजराइल में 5000 से ज्यादा की संख्या में युवाओं को रोजगार के लिए भेजा गया था. इसी के तहत जापान और जर्मनी की सरकारों से भी करार किया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में सहायक नर्स, डिलीवरी बॉय सहित कई पदों पर नौकरी के लिए युवाओं की तलाश की जा रही है. इच्छुक युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके साथ ही जापान में भी 50 युवाओं के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसमें केयरटेकर, डिलीवरी बॉय की वैकेंसी है. 20 से 27 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं. इसमें युवाओं के पास कम से कम 1 साल का अनुभव जरूर होना चाहिए. यहां 1 लाख 17000 सैलरी प्रति माह दी जाएगी. इसके साथ इजराइल में 5000 युवाओं के लिए आवेदन मांगे गए हैं. सैलरी प्रति माह 1,30000 रहेगी.

यह भी पढ़ें : आने वाले 5 सालों में नए क्षेत्र में रोजगार को मिलेगा बढ़ावा, इन सेक्टरों के नौकरी में आएगी गिरावट

Last Updated : Jan 23, 2025, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.