लखनऊ : यूपी के लखनऊ कैंसर संस्थान में डॉक्टरों की कमी दूर होगी. जल्द ही 96 डॉक्टरों की भर्ती के लिए साक्षात्कार शुरू होंगे. इससे मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की राह आसान होगी. कैंसर संस्थान में करीब 750 बेड हैं, जिसमें 500 बेड और बढ़ाए जाएंगे. प्रतिदिन ओपीडी में 300 से अधिक मरीज आ रहे हैं. मरीजों को इलाज मुहैया कराने के लिए 26 नियमित डॉक्टर हैं. डॉक्टरों की कमी की वजह से मरीजों को इलाज कराने में अड़चन आ रही है. इलाज के लिए मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है.
मरीजों की परेशानी दूर करने के लिए बीते वर्ष डॉक्टरों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया. देश भर से डॉक्टरों ने आवेदन किया. आवेदन फार्म की स्क्रीनिंग हो चुकी है. साक्षात्कार के लिए विशेषज्ञों की कमेटी बनाने का काम भी शुरू हो गया था. बीच में कुछ दिनों के लिए भर्ती प्रक्रिया थम गई. नए निदेशक की तैनाती के बाद डॉक्टरों की भर्ती संबंधी गतिविधियां तेज हो गई हैं.
निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने बताया कि डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया को रफ्तार दी जाएगी. जल्द से जल्द डॉक्टर भर्ती किए जाएंगे. ताकि मरीजों को समय पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सके. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मानकों पर नए कोर्स के संचालन में भी मदद मिलेगी. इसके तहत एमडी, एमएस, एमसीएच व डीएम कोर्स शुरू किए जाएंगे.
इन विभागों में होगी भर्ती : मेडिकल, सर्जिकल, रेडिएशन, न्यूरो, न्यूक्लीयर मेडिसिन, पैथोलॉजी, रेडियोडायग्नोसिस, डेंटल, गायनी,आंकोलॉजी समेत अन्य विभागों में डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी.
यह भी पढ़ें : बैंक लॉकर में कैश रख सकते या नहीं, 8 कौन सी चीजें नहीं रख सकते?