ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में आधी आबादी की होगी चुनाव पर पूरी पकड़, बनारस में डिसाइडिंग फैक्टर होंगी महिला वोटर्स

यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. वाराणसी में 4 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा. इस चुनाव में महिला मतदाता अहम भूमिका निभाएंगी. इसलिए सभी पार्टियां आधी आबादी को साधने की कोशिश में लग गई हैं.

निकाय चुनाव
निकाय चुनाव
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Apr 10, 2023, 11:43 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 4 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. इसके पहले नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची का काम भी फाइनल कर लिया गया है. इस बार इस चुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर आधी आबादी होगी. इस आधी आबादी पर हर किसी की निगाह होगी और हर पार्टी इसी आधी आबादी को साधने के लिए तैयारियों में जुट रही है.

दरअसल, वाराणसी नगर निगम में कुल 21963 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. पिछले चुनावों की तुलना में इस बार लगभग 22000 के आसपास मतदाताओं का वोटर लिस्ट में शामिल होना हर राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण होगा. नगर निगम के 5 जोन में कुल 16,11,490 मतदाता महापौर और 100 वार्डों के पार्षदों का चुनाव करने का काम करेंगे. लेकिन, इस बड़ी संख्या में आधी आबादी की बड़ी भूमिका होने जा रही है. अगर आंकड़ों में बात की जाए तो 7,48,131 महिला मतदाता इस बार मतदाता सूची में शामिल हैं, जो पुरुषों की तुलना में भले ही लगभग एक लाख कम हो. लेकिन, इनकी चुनावी भागीदारी और चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना कहीं न कहीं से हर राजनीतिक दल के लिए एक बड़ा चैलेंज जरूर होगा. हर राजनीतिक दल आधी आबादी को पूरी तरह से साधने की कोशिश भी अपने स्तर पर करेगा. वहीं, वाराणसी के नगर पंचायत गंगापुर के 10 वार्ड में 145 मतदाताओं का नाम सूची से हटाए जाने के बाद अब नगर पंचायत में कुल 6728 मतदाता 4 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

अलग-अलग जोन के हिसाब से यह है वोटरों की संख्या

दशाश्वमेध 22 वार्ड 1,91,547 पुरुष और 1,57,934 महिला. भेलूपुर 25 वार्ड 2,05,075 पुरुष और 1,87,443 महिला. आदमपुर 18 वार्ड 1,46,102 पुरुष और 1,23,402 महिला. कोतवाली 8 वार्ड 60237 पुरुष और 51989 महिला. वरुणापार 27 वार्ड 2,60391 पुरुष और 2,27,413 महिला. नगर पंचायत 10 वार्ड 3600 पुरुष और 3273 महिला.

फिलहाल, 4 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव के मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ की लिस्ट भी जोन के हिसाब से तैयार करवाई जा चुकी है. प्रशासनिक आंकड़ों पर यदि गौर करें तो वाराणसी में भेलूपुर जोन में सबसे ज्यादा संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं. जबकि भेलूपुर जोन में सबसे ज्यादा संवेदनशील बूथ हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील के हिसाब से इन इलाकों पर विशेष निगरानी रहेगी.

जोन संवेदनशील बूथ अतिसंवेदनशील बूथ

दशाश्वमेध संवेदनशील 19 अति संवेदनशील 6
भेलूपुर संवेदनशील 38 अति संवेदनशील 17
आदमपुर संवेदनशील 34 अतिसंवेदनशील 6
कोतवाली संवेदनशील 06 अतिसंवेदनशील 03
वरुणापर संवेदनशील 18 अति संवेदनशील 11
नगर पंचायत संवेदनशील 02 अति संवेदनशील 01

यह भी पढ़ें: यूपी में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, केशव प्रसाद मौर्य-भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने किया स्वागत

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 4 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. इसके पहले नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची का काम भी फाइनल कर लिया गया है. इस बार इस चुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर आधी आबादी होगी. इस आधी आबादी पर हर किसी की निगाह होगी और हर पार्टी इसी आधी आबादी को साधने के लिए तैयारियों में जुट रही है.

दरअसल, वाराणसी नगर निगम में कुल 21963 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. पिछले चुनावों की तुलना में इस बार लगभग 22000 के आसपास मतदाताओं का वोटर लिस्ट में शामिल होना हर राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण होगा. नगर निगम के 5 जोन में कुल 16,11,490 मतदाता महापौर और 100 वार्डों के पार्षदों का चुनाव करने का काम करेंगे. लेकिन, इस बड़ी संख्या में आधी आबादी की बड़ी भूमिका होने जा रही है. अगर आंकड़ों में बात की जाए तो 7,48,131 महिला मतदाता इस बार मतदाता सूची में शामिल हैं, जो पुरुषों की तुलना में भले ही लगभग एक लाख कम हो. लेकिन, इनकी चुनावी भागीदारी और चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना कहीं न कहीं से हर राजनीतिक दल के लिए एक बड़ा चैलेंज जरूर होगा. हर राजनीतिक दल आधी आबादी को पूरी तरह से साधने की कोशिश भी अपने स्तर पर करेगा. वहीं, वाराणसी के नगर पंचायत गंगापुर के 10 वार्ड में 145 मतदाताओं का नाम सूची से हटाए जाने के बाद अब नगर पंचायत में कुल 6728 मतदाता 4 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

अलग-अलग जोन के हिसाब से यह है वोटरों की संख्या

दशाश्वमेध 22 वार्ड 1,91,547 पुरुष और 1,57,934 महिला. भेलूपुर 25 वार्ड 2,05,075 पुरुष और 1,87,443 महिला. आदमपुर 18 वार्ड 1,46,102 पुरुष और 1,23,402 महिला. कोतवाली 8 वार्ड 60237 पुरुष और 51989 महिला. वरुणापार 27 वार्ड 2,60391 पुरुष और 2,27,413 महिला. नगर पंचायत 10 वार्ड 3600 पुरुष और 3273 महिला.

फिलहाल, 4 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव के मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ की लिस्ट भी जोन के हिसाब से तैयार करवाई जा चुकी है. प्रशासनिक आंकड़ों पर यदि गौर करें तो वाराणसी में भेलूपुर जोन में सबसे ज्यादा संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं. जबकि भेलूपुर जोन में सबसे ज्यादा संवेदनशील बूथ हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील के हिसाब से इन इलाकों पर विशेष निगरानी रहेगी.

जोन संवेदनशील बूथ अतिसंवेदनशील बूथ

दशाश्वमेध संवेदनशील 19 अति संवेदनशील 6
भेलूपुर संवेदनशील 38 अति संवेदनशील 17
आदमपुर संवेदनशील 34 अतिसंवेदनशील 6
कोतवाली संवेदनशील 06 अतिसंवेदनशील 03
वरुणापर संवेदनशील 18 अति संवेदनशील 11
नगर पंचायत संवेदनशील 02 अति संवेदनशील 01

यह भी पढ़ें: यूपी में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, केशव प्रसाद मौर्य-भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने किया स्वागत

Last Updated : Apr 10, 2023, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.