वाराणसी: मंगलवार को 'बीएचयू' के सर सुंदरलाल अस्पताल में काम करने वाले मल्टी टास्किंग स्टॉप ने कार्य रोक दिया. मल्टी टास्किंग स्टॉप के लोगों ने अपना कार्य रोककर 'बीएचयू' के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पिछले 3 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. 'बीएचयू' के उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है.
प्रदर्शन कर रहे सुनील मिश्रा ने बताया कि एक कंपनी के द्वारा उनका एग्रीमेंट हुआ है. मल्टी टास्किंग स्टॉफ कर्मियों का कहना है कि उनकी मेहनत के हिसाब से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. बीते 3 महीने से स्टॉफ को वेतन नहीं मिला है. बीएचयू में लगभग 900 मल्टी टास्किंग स्टॉप कार्य करते हैं.
लिखित शिकायत देने के बाद प्रदर्शन हुआ समाप्त
'बीएचयू' के सर सुंदरलाल अस्पताल में काम करने वाले मल्टी टास्किंग स्टॉप ने कार्य वहिष्कार कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मल्टी टास्किंग स्टॉफ कर्मियों ने 'बीएचयू' प्रशासन पर पिछले 3 माह से वेतन न देने का आरोप लगाया. उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत देने के बाद मल्टी टास्किंग स्टॉफ ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया.