ETV Bharat / state

एमएसएमई मंत्री पहुंचे कानपुर, कहा- 15 दिनों में शुरू करें सभी पाठ्यक्रम

अचानक कानपुर पहुंचे एमएसएमई मंत्री, अफसरों से बोले 15 दिनों में शुरू करें सभी पाठ्यक्रम. फजलगंज स्थित अर्थटन मिल कैंपस में बने टेक्नोलाजी डेवलपमेंट सेंटर का किया निरीक्षण.

etv bharat
एमएसएमई मंत्री भानु प्रताप वर्मा
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 6:58 PM IST

कानपुर: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने रविवार को एमएसएमई विकास संस्थान से संबद्ध और 112 करोड़ रुपये की लागत से शहर के अर्थटन मिल कैंपस में तैयार टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर (टूल रूम) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संस्थान में छात्रों के लिए सभी तरह के पाठ्यक्रमों को 15 दिनों के अंदर शुरू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी किए.

जानकारी के मुताबिक एमएसएमई मंत्री भानु प्रताप ने टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर के ट्रेनिंग ब्लॉक, प्रोडक्शन ब्लाक, स्टूडेंट हॉस्टल समेत अन्य भवनों का निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रेनिंग ब्लॉक में मशीनों पर कार्यरत ऑपरेटर से मशीनों के संचालन की विस्तृत जानकारी ली. अफसरों से कहा कि स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम और बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए. उनमें जन प्रतिनिधियों की अधिक से अधिक भागीदारी की जाए ताकि एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सके.

यह भी पढ़ें- यूपी सरकार जल्द ही इन जिलों में करेगी जनसुविधा केंद्रों का शिलान्यास

वहीं, एमएसएमई मंत्री ने टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर के उपमहाप्रबंधक एस.के पोरवाल से कहा कि जो सेंटर का बचा हुआ काम है, उसे जल्द से जल्द पूरा कर लें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके. इस मौके पर उप निदेशक अजय बाजपेयी, सहायक निदेशक एसके पांडेय, राजेश कुमार, नीरज कुमार, एसके गुप्ता, केपी शील, अविनाश कुमार आदि उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने रविवार को एमएसएमई विकास संस्थान से संबद्ध और 112 करोड़ रुपये की लागत से शहर के अर्थटन मिल कैंपस में तैयार टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर (टूल रूम) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संस्थान में छात्रों के लिए सभी तरह के पाठ्यक्रमों को 15 दिनों के अंदर शुरू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी किए.

जानकारी के मुताबिक एमएसएमई मंत्री भानु प्रताप ने टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर के ट्रेनिंग ब्लॉक, प्रोडक्शन ब्लाक, स्टूडेंट हॉस्टल समेत अन्य भवनों का निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रेनिंग ब्लॉक में मशीनों पर कार्यरत ऑपरेटर से मशीनों के संचालन की विस्तृत जानकारी ली. अफसरों से कहा कि स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम और बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए. उनमें जन प्रतिनिधियों की अधिक से अधिक भागीदारी की जाए ताकि एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सके.

यह भी पढ़ें- यूपी सरकार जल्द ही इन जिलों में करेगी जनसुविधा केंद्रों का शिलान्यास

वहीं, एमएसएमई मंत्री ने टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर के उपमहाप्रबंधक एस.के पोरवाल से कहा कि जो सेंटर का बचा हुआ काम है, उसे जल्द से जल्द पूरा कर लें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके. इस मौके पर उप निदेशक अजय बाजपेयी, सहायक निदेशक एसके पांडेय, राजेश कुमार, नीरज कुमार, एसके गुप्ता, केपी शील, अविनाश कुमार आदि उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.