वाराणसी: सांसद रवि किशन सोमवार की रात एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काशी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को पागलखाने जाने की सलाह दे डाली. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा की जा रही बयानबाजी को लेकर कहा कि आगरा के पास बहुत सुंदर पागलखाना बना है, इनको अब वहां जाना चाहिए. वहीं, भोजपुरी अंदाज में उन्होंने कहा कि, वहां बड़का वाला इंजेक्शन बा, इनके अब बुलावा बाटे इनके जाए के चाही. अब इनकी बातों पर लोगों को दया आ रही है. अब इनकी बातों से कोई हर्ट नही हो रहा है.
सांसद रवि किशन ने पूर्व मुख्यमंत्री आखिलेश यादव द्वारा ब्राह्मण सम्मेलन करने को लेकर कहा कि ब्राह्मण एक बहुत ही विद्वान समाज है. वह किसी भी भुलावे,चटकारे में नही आता है. यह सबको पता है कि ब्राह्मण किसको मानता है. ब्राह्मण उस पार्टी को मानता है, जो राष्ट्र के लिए सोचती है. इस वक्त पूरा देश विकास के रास्ते पर है. वो यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी कर रहे है. अखिलेश यादव ब्राह्मण सम्मेलन करें या उनके घर भी चले जाएं. लेकिन ब्राह्मण तय कर चुका है कि मेरे राष्ट्र का भला कहां है. ब्राह्मण वहां जरूर रहता है, जहां भारत आगे बढ़ेगा.
इसे भी पढ़े-क्या धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले बयानों पर अखिलेश यादव की रोक का सपा को मिल पाएगा लाभ
डीएमके सांसद के एक बयान को लेकर सांसद रवि किशन ने कहा कि ये लोग पार्लियामेंट में आकर अंग्रेजी बोलते है. ये लोग बुद्धिमान नहीं है. ये अज्ञानी लोग है, अनपढ़ है. इनको पता नहीं कि भगवानों की माटी से निकले बिहार यूपी के लोग है. ज्ञान, शस्त्र, शास्त्र, विद्या, त्याग, बलिदान ये बिहार-यूपी की माटी में है. इन लोगों को क्या पता. ये लोग तो खानदानी रईस है, इनके पिता बहुत बड़े राजनेता थे. इन लोगों को क्या पता कि बिहार यूपी के माटी की क्या शक्ति है.ये जाकर देंखे कि कैसे बिहार, यूपी का हमारा फौजी माइनस टेम्परेचर में खड़ा है.ऐसे लोगों की सोच पर दया आती है. वहीं, INDIA गठबंधन की तैयारी को लेकर तंज कसते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि आने वाले आगामी चुनावों में यह बड़ी मजबूती से यह लोग हर राज्यों में दो सीट पाएंगे.
यह भी पढ़े-"स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन का विरोध करने के साथ पूजा-पाठ भी करते", सपा नेता पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज