वाराणसी : मऊ जिले के घोसी से बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट इलाहाबाद (MP-MLA Court Allahabad) ने वारंट जारी किया है. वाराणसी के लंका थाने में दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा भेजी गई चार्जशीट पर न्यायालय ने संज्ञान लिया है. बसपा सांसद फिलहाल दुष्कर्म के मामले में प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं.
दरअसल, बसपा सांसद अतुल राय की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. दुष्कर्म मामले में जेल में निरुद्ध सांसद अतुल राय पर वाराणसी पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए एमपी-एमएलए कोर्ट इलाहाबाद (MP-MLA Court Allahabad) ने सांसद अतुल राय को थाना लंका में साल 2020 में दर्ज हुए केस में वारंट जारी किया है.
इस सम्बन्ध में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि थाना लंका में साल 2020 में दर्ज हुए 66 E IT एक्ट और 120 B IPC के मुकदमे का माननीय न्यायालय ने संज्ञान लिया है. इस मुकदमें में वाराणसी पुलिस द्वारा भेजी गयी चार्जशीट को पढ़ने के बाद कोर्ट ने सांसद अतुल राय के विरुद्ध वारंट जारी किया है. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि नैनी जेल प्रयागराज में निरुद्ध सांसद अतुल राय पर वारंट को जेल में तामिला के लिए भेजा गया है.
बता दें, वर्ष 2019 में अतुल राय पर बलिया की एक युवती ने दुष्कर्म, धोखाधड़ी, धमकी देने समेत कई धाराओं में वाराणसी के लंका थाने में केस दर्ज कराया था. वहीं इस मामले में घोसी के सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़ित युवती व उसके पैरोकार युवक ने 16 अगस्त 2021 को सुप्रीम कोर्ट के गेट के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था. गंभीर रूप से घायल हुई युवती व युवक की मृत्यु हो चुकी है.
इसे भी पढे़ं- Unnao Bridge Collapse : उन्नाव-कानपुर को जोड़ने वाला पुल हुआ जर्जर, हादसों को दे रहा दावत
आत्मदाह के प्रयास की घटना के बाद यूपी सरकार ने पूरे प्रकरण की जांच पुलिस और शासन के बड़े अफसरों को सौंपी थी. जिसके बाद कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिर चुकी है. और तत्कालीन सीओ अमरेश सिंह बघेल इस प्रकरण में जेल में बंद हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप