ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए वाराणसी पहुंची अनुप्रिया पटेल - मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल

पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल वाराणसी पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव वह एनडीए के साथ मिलकर लड़ेगीं.

पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए वाराणसी पहुंची अनुप्रिया पटेल.
पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए वाराणसी पहुंची अनुप्रिया पटेल.
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 9:44 PM IST

वाराणसी: प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है. पंचायत चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने स्तर से तैयारी कर रही हैं. पंचायत चुनाव को लेकर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल रविवार को वाराणसी पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव वह एनडीए के साथ मिलकर लड़ेगी.

जानकारी देती अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल.


जिले के लंका थाना क्षेत्र स्थित रश्मिनगर कॉलोनी में मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिले के सभी पदाधिकारियों एवं विधानसभा अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बैठक कर पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई. इस दौरान कितनी सीटों पर आवेदन हुआ और कितनी सीटों पर आवेदन होगा है. इसकी जानकारी की गई.

सासंद ने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव बहुत की महत्वपूर्ण है. इसलिए पार्टी को मजबूत किया जा रहा है. नए साथी भी अपना दल से जुड़े हैं. साल 2022 तक पार्टी मजबूत स्थिति में रहेगी. कोरोना वायरस वैक्सीन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दो वैक्सीन को मान्यता मिली है, जो ट्रायल होकर आए हैं. हमारे वैज्ञानिकों पर विश्वास करना चाहिए. वह एकदम सुरक्षित वैक्सीन है, जो 16 जनवरी से शुरू की जाएगी.

वहीं किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. सभी को अपने विचारों को रखने की स्वतंत्रता है. किसानों के मुद्दे पर सरकार कई बार बातचीत कर इसका हल निकालने का प्रयास कर रही है. 15 जनवरी को फिर किसानों के साथ बैठक होने वाली है. जल्द ही इसका निष्कर्ष निकाला जाएगा.

वाराणसी: प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है. पंचायत चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने स्तर से तैयारी कर रही हैं. पंचायत चुनाव को लेकर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल रविवार को वाराणसी पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव वह एनडीए के साथ मिलकर लड़ेगी.

जानकारी देती अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल.


जिले के लंका थाना क्षेत्र स्थित रश्मिनगर कॉलोनी में मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिले के सभी पदाधिकारियों एवं विधानसभा अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बैठक कर पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई. इस दौरान कितनी सीटों पर आवेदन हुआ और कितनी सीटों पर आवेदन होगा है. इसकी जानकारी की गई.

सासंद ने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव बहुत की महत्वपूर्ण है. इसलिए पार्टी को मजबूत किया जा रहा है. नए साथी भी अपना दल से जुड़े हैं. साल 2022 तक पार्टी मजबूत स्थिति में रहेगी. कोरोना वायरस वैक्सीन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दो वैक्सीन को मान्यता मिली है, जो ट्रायल होकर आए हैं. हमारे वैज्ञानिकों पर विश्वास करना चाहिए. वह एकदम सुरक्षित वैक्सीन है, जो 16 जनवरी से शुरू की जाएगी.

वहीं किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. सभी को अपने विचारों को रखने की स्वतंत्रता है. किसानों के मुद्दे पर सरकार कई बार बातचीत कर इसका हल निकालने का प्रयास कर रही है. 15 जनवरी को फिर किसानों के साथ बैठक होने वाली है. जल्द ही इसका निष्कर्ष निकाला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.