वाराणसी: घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय पर बलिया की रहने वाली पूर्व छात्र नेता ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इसी मामले में सांसद अतुल राय वाराणसी जिला जेल में बंद है. सांसद अतुल राय को कान और गले में शिकायत के चलते बीएचयू के सुंदरलाल चिकित्सालय स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
क्या है मामला
- बलिया की रहने वाली पूर्व छात्र नेता ने सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
- इस मामले में पूर्व छात्र नेता ने जिले के लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
- इस मामले में सांसद अतुल राय ने जिला अदालत में सरेंडर किया था.
- इसके बाद वह न्यायिक हिरासत में जिला जेल में बंद है.
- चक्कर आने की शिकायत और कान, गले में दर्द होने पर उन्हें बीएचयू के स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया गया है.
- बता दें कि आरोपी सांसद अतुल राय पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी हैं.