ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- सपा ने कराया संभल में दंगा

कहा- हार से उपचुनाव में मिली हार से बौखला गए हैं सपाई.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशाना.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशाना. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 24 hours ago

मेरठ : एक शादी समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि संभल की घटना हार से बौखलाए सपाइयों ने अंजाम दी है. सपा सांसद और विधायक के समर्थकों ने दंगा किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशाना. (Video Credit; ETV Bharat)

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मेरठ पहुंचने पर भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. डिप्टी सीएम ने मेरठ के सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता की. कहा कि संभल में जो माहौल बिगाड़ा गया, इसमें समाजवादी पार्टी का हाथ है. कहा कि उपचुनाव का बाद अखिलेश यादव की पार्टी बौखला रही है. इस तरह लोगों को उकसाने का काम किया जा रहा है. कहा कि उपचुनाव की हार के बाद अब समाजवादी पार्टी अपनी भड़ास निकाल रही है और उल्टी-सीधी बयानबाज़ी कर रही है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि लोग जागरूक हो चुके हैं और हिन्दू-मुस्लिम की बातों से ऊपर विकास की ओर ध्यान दे रहे हैं. कहा कि भाजपा पर लोग किस तरह भरोसा कर रहे हैं, इसका सबसे बड़ा उदाहरण मुरादाबाद की कुंदरकी सीट है. जहां भाजपा ने जीत हासिल कर समाजवादी पार्टी को उखाड़ने का काम किया है. कुंदरकी सीट पर मुस्लिमों ने भाजपा को वोट देकर जिताया ओर समाजवादी पार्टी को धराशायी कर दिया.

संभल में हुए बवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर जो सर्वे की कार्यवाही हो रही थी, उसकी आड़ में संभल के सांसद और विधायक के कार्यकर्ताओं ने विवाद खड़ा किया. जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई. कहा कि एक तरफ सपा के लोग आपस में भिड़ते हैं, ड्रामा करते हैं, उसमें कई लोग मरते हैं और फिर समाजवादी पार्टी ड्रामा करती है 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का. मैं कहना चाहता हूं कि 5-5 लाख न देकर 5 करोड़ दें.

सर्किट हाउस के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बातचीत की. फिर अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं डिप्टी सीएम इसके बाद संघ से जुड़े अमित अग्रवाल के बेटे की सगाई समारोह में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें : कोहरे का कहर; उत्तर रेलवे ने कैंसल कीं 85 ट्रेनें, मेरठ जाने वाली 3 ट्रेनें भी 28 फरवरी तक निरस्त

मेरठ : एक शादी समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि संभल की घटना हार से बौखलाए सपाइयों ने अंजाम दी है. सपा सांसद और विधायक के समर्थकों ने दंगा किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशाना. (Video Credit; ETV Bharat)

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मेरठ पहुंचने पर भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. डिप्टी सीएम ने मेरठ के सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता की. कहा कि संभल में जो माहौल बिगाड़ा गया, इसमें समाजवादी पार्टी का हाथ है. कहा कि उपचुनाव का बाद अखिलेश यादव की पार्टी बौखला रही है. इस तरह लोगों को उकसाने का काम किया जा रहा है. कहा कि उपचुनाव की हार के बाद अब समाजवादी पार्टी अपनी भड़ास निकाल रही है और उल्टी-सीधी बयानबाज़ी कर रही है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि लोग जागरूक हो चुके हैं और हिन्दू-मुस्लिम की बातों से ऊपर विकास की ओर ध्यान दे रहे हैं. कहा कि भाजपा पर लोग किस तरह भरोसा कर रहे हैं, इसका सबसे बड़ा उदाहरण मुरादाबाद की कुंदरकी सीट है. जहां भाजपा ने जीत हासिल कर समाजवादी पार्टी को उखाड़ने का काम किया है. कुंदरकी सीट पर मुस्लिमों ने भाजपा को वोट देकर जिताया ओर समाजवादी पार्टी को धराशायी कर दिया.

संभल में हुए बवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर जो सर्वे की कार्यवाही हो रही थी, उसकी आड़ में संभल के सांसद और विधायक के कार्यकर्ताओं ने विवाद खड़ा किया. जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई. कहा कि एक तरफ सपा के लोग आपस में भिड़ते हैं, ड्रामा करते हैं, उसमें कई लोग मरते हैं और फिर समाजवादी पार्टी ड्रामा करती है 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का. मैं कहना चाहता हूं कि 5-5 लाख न देकर 5 करोड़ दें.

सर्किट हाउस के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बातचीत की. फिर अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं डिप्टी सीएम इसके बाद संघ से जुड़े अमित अग्रवाल के बेटे की सगाई समारोह में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें : कोहरे का कहर; उत्तर रेलवे ने कैंसल कीं 85 ट्रेनें, मेरठ जाने वाली 3 ट्रेनें भी 28 फरवरी तक निरस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.