मेरठ: जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव दतावली में बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट सोमवीर के घर का ताला तोड़कर घर के अंदर नकदी और लाखो के आभूषण की चोरी कर लिए. घटना के दौरान सोमवीर और उसका परिवार शादी में गया हुआ था. पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे देख कलेक्शन एजेंट को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद एजेंट घर पहुंचा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
दतावली गांव निवासी सोमवीर एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट हैं. शनिवार को वह परिवार के साथ अपनी बुआ के घर मोदीनगर के गांव सिखेड़ा हुजारी में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. कलेक्शन एजेंट को पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी कि उनके मकान के ताले टूटे हुए हैं. सोमवीर परिवार के साथ घर पहुंचे और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें-लग्जरी कारों का सॉफ्टवेयर से लॉक खोलकर करते थे चोरी, आईटी इंजीनियर समेत पांच गिरफ्तार, दुबई से मंगाई थी टूल किट
पीड़ित ने बताया, कि चोर अलमारी से नौ हजार रुपये, लाखों के जेवर चोरी कर ले गए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित सोमवीर ने बताया, कि जब वह घर पहुंचा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था, ताले टूटे हुए थे. रसोई में जो मिठाई रखी थी वो भी खाई हुई थी और अलमारी से कैश और आभूषण भी गायब थे. सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है, चोरों को जल्द गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-कानपुर में लेखपाल के घर से कैश समेत 40 लाख की ज्वेलरी चोरी