वाराणसी: लॉकडाउन के चलते सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं. वाराणसी में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और मंत्री मोदी किट घर-घर जाकर बांट रहे हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटक मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने शुक्रवार को जिले के दुर्गाकुंड क्षेत्र में असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों के घर जाकर मोदी किट दी. साथ ही उनसे निवेदन किया कि लोग घर में ही रहें. जिला प्रशासन और सरकार उनके साथ है.
वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में यह वितरण कार्यक्रम हो रहा है. किट में दाल, चावल, आटा, नमक, तेल आदि जरूरत की चीजें मौजूद हैं. डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रेरणा से आज हम लोग मोदी किट के नाम से तैयार यह राशन सामग्री उन लोगों को वितरण कर रहे हैं, जो रोज कमाते हैं.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना वायरस: हाथरस में पुलिस कर रही ड्रोन से निगरानी