वाराणसी: कोरोना वायरस से जंग में गमछे से खुद का बचाव करने की प्रधानमंत्री मोदी की अपील को उनके संसदीय क्षेत्र की जनता ने आत्मसात कर लिया है. यही वजह है कि काशीवासियों ने स्पेशल मोदी गमछा तैयार कराकर गरीब जरूरतमंदों में वितरित किया.
जरूरमंदों को बांटा गया मोदी गमछा
यह मामला पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है, गरीब जरूरतमंदों को केसरवानी वैश्य युवा सभा के लोगों मोदी गमछा वितरित किया. पीएम मोदी के अपील के बाद,जिनके पास मास्क उपलब्ध नहीं है, उन्हें गमछा दिया गया.
पीएम मोदी ने गमछे का प्रयोग करने की सलाह दी थी
प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों वाराणसी में बीजेपी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से फोन पर बातचीत के दौरान मास्क उपलब्ध न होने पर गमछे का प्रयोग करने की सलाह दी थी. जिसके बाद बीजेपी लगातार लोगों से गमछा प्रयोग करने की अपील कर रही है. यूपी में बिना मास्क और गमछे के बाहर निकलने पर रोक लगाई गई है.