वाराणसी: जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र स्थित अमीनी गांव में सरसों के खेत में बिपिन उर्फ दीनदयाल राय का खेत में शव मिला है. गांव में शव की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस व डॉग स्क्वायड फिंगरप्रिंट टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अमीनी गांव निवासी स्वर्गीय दिनेश का पुत्र बीते शुक्रवार को घर से शाम को खेलने के लिए निकला था. काफी समय के बाद भी वह घर वापस नहीं आया. जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन की. लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला. जिसके बाद शनिवार को चचेरे भाई अजय हरिजन ने मिर्जामुराद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. आज सुबह रविवार को मंगरु हरिजन के खेत में किशोर बिपिन उर्फ दीनदयाल(14) का खेत में शव मिला. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची डॉग स्क्वायड व फिंगरप्रिंट टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ेंः प्यार चढ़ा परवान तो दो बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, तलाश में जुटी पुलिस
मृतक के चचरे भाई अजय ने बताया कि हमारे भाई की बेरहमी से हत्या की गयी है. इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है. घटना से माता रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था. वह कक्षा 7 का छात्र था. मिर्जामुराद पुलिस जैसे ही शव को कब्जे में लेने पहुंची, ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं सीओ जगदीश कालीरमन परिवार वालों को समझाने में लगे रहे. लेकिन परिवार वालों का कहना है कि हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. इस संबंध में थाना प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर मामले की जांच कराई जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप