वाराणसी: राम मंदिर के लिए केंद्र सरकार द्वारा ट्रस्ट के निर्माण के एलान के बाद विपक्ष इसे चुनावी स्टंट करार दिया है. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विपक्ष के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए विरोधी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.
वाराणसी पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा राम मंदिर पर जो दिशा निर्देश दिए गए थे, उसी का प्रतिपादन केंद्र सरकार कर रही है, लेकिन फिर भी विपक्षी इसे चुनावी स्टंट बता रहे हैं तो विपक्षियों को केवल निराधार आरोप लगाना होता है. विपक्ष हमेशा निराधार आरोप लगाता ही रहेगा.
केजरीवाल के प्रश्न पर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उन्हें अब तो अक्ल आ गई है. वोटों के लिए अब वह हनुमान चालीसा भी पढ़ते नजर आ रहे हैं. पीएफआई के प्रश्न पर कहा कि सिमी का नेटवर्क उत्तर प्रदेश में बहुत पहले से चला आ रहा था. भारत सरकार ने जो प्रतिबंध सिमी पर लगा रखा था उसे समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हटा लिया गया था. शुरू से ही अल्पसंख्यक वोटों के लिए आतंकवाद को संरक्षण दिया जा रहा था और जब
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में अयोध्या राजपरिवार के वंशज शामिल
बाटला हाउस पर इनकाउंटर पर पूरी कांग्रेस पार्टी ही रो रही थी, जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया था उनके घर आजमगढ़ में आकर उनको प्रोत्साहन देने का काम किया गया था .इन्हीं लोगों के संरक्षण की वजह से आज जम्मू कश्मीर में भी आतंकवाद पैदा हुआ. जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तब से कश्मीर को छोड़ देश के किसी भी जगह आतंकी घटनाएं नहीं हुई है.
सूर्य प्रताप शाही, कृषि मंत्री