वाराणसी: उत्तर प्रदेश के स्टांप और न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने रविवार को आवास विकास अवस्थापना निधि के एक करोड़ 34 लाख 34 हजार की धनराशि से दो बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया.
उन्होंने सबसे पहले पत्रकारपुरम कॉलोनी चुप्पेपुर गिलट बाजार में 70 लाख 68 हजार की लागत से नाली-पटरी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. तत्पश्चात शहर के मध्य पटेल नगर कॉलोनी में 63 लाख 66 हजार की लागत से निर्मित पटरी नाली सड़क का लोकार्पण किया.
दोनों स्थानों पर स्थानीय जनता लंबे समय से निर्माण कार्य के लिए क्षेत्रीय विधायक और मंत्री जायसवाल से मांग कर रही थी. आज काम के शुभारंभ और लोकार्पण से स्थानीय जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण हुई.