ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, कहा- बहुत जल्द कंट्रोल में आएगी महंगाई - इको फंडिंग न्यूज

वाराणसी जिले में गुरुवार को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी पहुंचे. यहां सर्किट हॉउस में जीएसटी की विसंगतियों पर व्यापारियों से चर्चा कर समस्याओं को जानेंगे और उसका समाधान भी तलाशेंगे.

etv bharat
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 5:33 PM IST

वाराणसीः केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. यहां सर्किट हॉउस में जीएसटी की विसंगतियों पर व्यापारियों से चर्चा कर समस्याओं को जानेंगे और उसका समाधान भी तलाशेंगे. मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि व्यापारियों को जीएसटी को लेकर तमाम विसंगतियां सामने आ रही हैं. इस पर वह आज चर्चा करेंगे.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महंगाई पर बोलते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई कहीं न कहीं कुछ फेज तक ही है. इधर बीच में प्रधानमंत्री जी ने पेट्रोल-डीजल पर दाम घटाया, जो हमारे इम्पोर्ट होने वाले सामान थे. उस पर कस्टम ड्यूटी कम की. एक्सपोर्ट वाले सामानों पर भी टैक्स को कम किया है. ऐसे तमाम प्रयास हो रहे हैं. बहुत जल्द महंगाई कंट्रोल में आएगी.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी

वहीं, उत्तर प्रदेश में हाल के दिन में हुई हिंसा के सवाल पर उन्होंने कहा कि दंगाइयों ने जो किया उसपर प्रदेश सरकार के कानून ने सख्त एक्शन लिया है और आगे भी लिया जाएगा. इको फंडिंग के मामले पर उन्होंने बोला कि भारत सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं वाले देश में से एक है. एफडीआई हमारा 500 अरब डॉलर का है और हम लोग 436 अरब डालर के करीब रिकार्ड एक्सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि कोरोना काल भी था. कहीं न कहीं अर्थव्यवस्था में हमारे सुधार हो रही है.

पढ़ेंः Agnipath Scheme: यूपी सरकार अग्निवीरों को सेवा के बाद देगी नौकरियों का मौका

कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और इस शक्ति प्रदर्शन से लगता है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए या कानून को अपना काम करने से रोकने के लिए, ये सारे कदम उठाये जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसीः केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. यहां सर्किट हॉउस में जीएसटी की विसंगतियों पर व्यापारियों से चर्चा कर समस्याओं को जानेंगे और उसका समाधान भी तलाशेंगे. मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि व्यापारियों को जीएसटी को लेकर तमाम विसंगतियां सामने आ रही हैं. इस पर वह आज चर्चा करेंगे.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महंगाई पर बोलते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई कहीं न कहीं कुछ फेज तक ही है. इधर बीच में प्रधानमंत्री जी ने पेट्रोल-डीजल पर दाम घटाया, जो हमारे इम्पोर्ट होने वाले सामान थे. उस पर कस्टम ड्यूटी कम की. एक्सपोर्ट वाले सामानों पर भी टैक्स को कम किया है. ऐसे तमाम प्रयास हो रहे हैं. बहुत जल्द महंगाई कंट्रोल में आएगी.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी

वहीं, उत्तर प्रदेश में हाल के दिन में हुई हिंसा के सवाल पर उन्होंने कहा कि दंगाइयों ने जो किया उसपर प्रदेश सरकार के कानून ने सख्त एक्शन लिया है और आगे भी लिया जाएगा. इको फंडिंग के मामले पर उन्होंने बोला कि भारत सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं वाले देश में से एक है. एफडीआई हमारा 500 अरब डॉलर का है और हम लोग 436 अरब डालर के करीब रिकार्ड एक्सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि कोरोना काल भी था. कहीं न कहीं अर्थव्यवस्था में हमारे सुधार हो रही है.

पढ़ेंः Agnipath Scheme: यूपी सरकार अग्निवीरों को सेवा के बाद देगी नौकरियों का मौका

कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और इस शक्ति प्रदर्शन से लगता है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए या कानून को अपना काम करने से रोकने के लिए, ये सारे कदम उठाये जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.