ETV Bharat / state

वाराणसी: क्लोरीन गैस रिसाव स्थल का राज्यमंत्री ने लिया जायजा, बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई - रवींद्र जायसवाल ने लिया घटना स्थल का जायजा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुए गैस लीक के मामले में राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं मामले की जांच कराने के साथ ही मरीजों का भी हाल-चाल जाना.

Minister of State Ravindra Jaiswal
राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल.
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 2:30 PM IST

वाराणसी: जिले में हुए गैस लीक मामले में राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने घटना स्थल का जायजा लिया और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज सरकार कराएगी. सीएमओ की रिपोर्ट के हिसाब से मरीजों की स्थिति पहले से बेहतर है.

राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल.
सरकारी तंत्र कितनी भी सजगता से कार्य करे, लेकिन उनकी ओर से की गई लापरवाही सामने आ ही जाती है. ऐसा ही एक मामला पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत जल संस्थान में देर रात सामने आया. लगभग 8 वर्षों से कबाड़ में फेंके क्लोरीन गैस सिलेंडर से अचानक गैस का रिसाव होने लगा, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इससे लगभग 5 लोग ग्रसित हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है.बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प मंत्री रवींद्र जयसवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया और जिन अधिकारियों ने लापरवाही की है उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि गैस से ग्रसित लोगों का इलाज सरकार करेगी. रवींद्र जायसवाल ने कहा कि यह लापरवाही है उन लोगों की, जिन्होंने आज से लगभग 8 से 10 साल पहले उस सिलेंडर को वहां रखा था. उनको यह चेक कर लेना चाहिए कि उसमें केमिकल है या नहीं. अगर केमिकल है तो उससे बाहर निकाल कर वहां रखना चाहिए था.

दूसरी बात यह भी है कि इतने दिनों तक यह गैस का सिलेंडर कबाड़ में क्यों पड़ा है? उसे अब तक सेल हो जाना चाहिए था. इस पर जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल में जो लोग अभी हैं, वह पहले से ठीक हैं.

वाराणसी: जिले में हुए गैस लीक मामले में राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने घटना स्थल का जायजा लिया और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज सरकार कराएगी. सीएमओ की रिपोर्ट के हिसाब से मरीजों की स्थिति पहले से बेहतर है.

राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल.
सरकारी तंत्र कितनी भी सजगता से कार्य करे, लेकिन उनकी ओर से की गई लापरवाही सामने आ ही जाती है. ऐसा ही एक मामला पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत जल संस्थान में देर रात सामने आया. लगभग 8 वर्षों से कबाड़ में फेंके क्लोरीन गैस सिलेंडर से अचानक गैस का रिसाव होने लगा, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इससे लगभग 5 लोग ग्रसित हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है.बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प मंत्री रवींद्र जयसवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया और जिन अधिकारियों ने लापरवाही की है उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि गैस से ग्रसित लोगों का इलाज सरकार करेगी. रवींद्र जायसवाल ने कहा कि यह लापरवाही है उन लोगों की, जिन्होंने आज से लगभग 8 से 10 साल पहले उस सिलेंडर को वहां रखा था. उनको यह चेक कर लेना चाहिए कि उसमें केमिकल है या नहीं. अगर केमिकल है तो उससे बाहर निकाल कर वहां रखना चाहिए था.

दूसरी बात यह भी है कि इतने दिनों तक यह गैस का सिलेंडर कबाड़ में क्यों पड़ा है? उसे अब तक सेल हो जाना चाहिए था. इस पर जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल में जो लोग अभी हैं, वह पहले से ठीक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.