ETV Bharat / state

मंत्री बृजेश सिंह का सपा पर वार, बोले- ट्विटर की दुनिया से बाहर आएं अखिलेश यादव - मंत्री बृजेश सिंह का सपा पर वार

वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर राज्य मंत्री बृजेश सिंह पहुंचे. उन्होंने पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विलंब कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

etv bharat
राज्य मंत्री बृजेश सिंह
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 10:06 PM IST

वाराणसी: पीडब्लयूडी राज्य मंत्री बृजेश सिंह दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. उन्होंने पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर काशी को संवारने की परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही कामकाज में हो रहे विलंब का कारण जाना. इसके अलावा कार्यों को समयबद्ध सीमा के अंदर पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

जानाकारी देते हुए राज्य मंत्री बृजेश सिंह

मंत्री ने बैठक के इस दौरान उन्होंने विभाग के ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स कार्यों को समयबद्ध सीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सीएम योगी हमेशा से ही कार्य की गुणवत्ता को लेकर सजग रहते है. ऐसे में वह जिस भी जनपद में समीक्षा बैठक करते है, वहां के अधिकारियों को सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण और पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश देते हैं .पीडब्लयूडी राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही वाराणसी को दिव्य-भव्य काशी बनाने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें- मंत्री नन्दी ने नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रबंधक गौरव बंसल को किया निलंबित, इस वजह से हुई कार्रवाई

अखिलेश यादव द्वारा लगातार ट्वीट को लेकर किए गए सवाल के जवाब में राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को पहले 2014 लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने जवाब दिया. नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने. 2017 विधानसभा में उनकी सरकार ने 5 साल कार्य किया था, जिसके बल पर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को फिर 2019 के लोकसभा और 2022 विधानसभा चुनाव में जवाब दिया. इतना ही नहीं हाल ही में दो उपचुनाव में भी सपा के गढ़ की सीटों को बीजेपी ने बड़े अच्छे मार्जिन से जीता है. इसलिए अखिलेश यादव थोड़ा ट्विटर की दुनियां से बाहर आएं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी दल है. चाहे मंत्रिमंडल हो, संगठन हो, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी लोगों का समावेश और एक फूलों का गुच्छा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: पीडब्लयूडी राज्य मंत्री बृजेश सिंह दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. उन्होंने पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर काशी को संवारने की परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही कामकाज में हो रहे विलंब का कारण जाना. इसके अलावा कार्यों को समयबद्ध सीमा के अंदर पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

जानाकारी देते हुए राज्य मंत्री बृजेश सिंह

मंत्री ने बैठक के इस दौरान उन्होंने विभाग के ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स कार्यों को समयबद्ध सीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सीएम योगी हमेशा से ही कार्य की गुणवत्ता को लेकर सजग रहते है. ऐसे में वह जिस भी जनपद में समीक्षा बैठक करते है, वहां के अधिकारियों को सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण और पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश देते हैं .पीडब्लयूडी राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही वाराणसी को दिव्य-भव्य काशी बनाने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें- मंत्री नन्दी ने नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रबंधक गौरव बंसल को किया निलंबित, इस वजह से हुई कार्रवाई

अखिलेश यादव द्वारा लगातार ट्वीट को लेकर किए गए सवाल के जवाब में राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को पहले 2014 लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने जवाब दिया. नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने. 2017 विधानसभा में उनकी सरकार ने 5 साल कार्य किया था, जिसके बल पर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को फिर 2019 के लोकसभा और 2022 विधानसभा चुनाव में जवाब दिया. इतना ही नहीं हाल ही में दो उपचुनाव में भी सपा के गढ़ की सीटों को बीजेपी ने बड़े अच्छे मार्जिन से जीता है. इसलिए अखिलेश यादव थोड़ा ट्विटर की दुनियां से बाहर आएं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी दल है. चाहे मंत्रिमंडल हो, संगठन हो, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी लोगों का समावेश और एक फूलों का गुच्छा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.