वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री इस बार काशीवासियों को 1774.34 करोड़ रुपए की 43 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा पीएम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे और सिगरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित भी करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज में अक्षय पात्र मेगा किचन का उद्घाटन करेंगे. यहां वह 20 बच्चों से संवाद भी करेंगे.
अखिल भारतीय शिक्षा समागम में भाग लेने के लिए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी वाराणसी पहुंच गईं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर हमारा तीन दिवसीय कार्यक्रम है. इसका शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर इसमें चर्चा की जाएगी.
कहा कि बच्चों के भविष्य को गढ़ने से लेकर उनको रोजगार देने तक सारी चीज़ें नई शिक्षा नीति में है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश तेजी से विकास की राह पर बढ़ रहा है. नई शिक्षा नीति इसमें काफी अहम साबित होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप