वाराणसी : वाराणसी के दशाश्वमेध वार्ड स्थित रानी भवानी मोहल्ले में गुरुवार रात एक मकान गिर गया. उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी शुक्रवार सुबह निरीक्षण करने पर पहुंचे. गिरे हुए मकान का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
मंत्री ने की परिजनों से बातचीत
मंत्री ने परिजनों से बातचीत कर अपना मोबाईल नम्बर दिया. मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर फोन करें. मंत्री ने मलबा हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
जांच के आदेश दिए
वाराणसी के दशाश्वमेध वार्ड स्थित रानी भवानी मोहल्ले में गुरुवार रात मकान गिरने से 3 लोग मलबे में दब गए थे. मौके पर ही स्थानीय लोगों ने घायलों को मलबे से निकाला लिया. घटना का पता चलते ही जिले के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं.
यह मकान पवन चौरसिया का था. वह कबीर चौरा में रहते हैं. निरीक्षण के दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रभात सिंह, स्थानीय भाजपा नेता पवन शुक्ला, पार्षद नरसिंह दास, अरुण चौबे आदि मौजूद रहे.