ETV Bharat / state

नमामि गंगे के सदस्यों ने किया गंदगी मुक्त गंगा का आवाह्न, निकाली तिरंगा यात्रा

यूपी के वाराणसी में नदी उत्सव के तहत नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट से राजघाट तक तिरंगा यात्रा निकाली और नमामि गंगे ने स्वच्छता के लिए सभी को जागरूक किया.

नमामि गंगे के सदस्यों ने निकाली तिरंगा यात्रा.
नमामि गंगे के सदस्यों ने निकाली तिरंगा यात्रा.
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 7:19 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर देश में मनाए जा रहे नदी उत्सव के तहत नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट से राजघाट तक जल संरक्षण और स्वच्छता के लिए सभी को जागरूक किया. इस दौरान गंदगी मुक्त गंगा का आवाह्न करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर नमामि गंगे के सदस्यों ने स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा, भारत माता की जय, वंदे मातरम्, नदी उत्सव हमारा उत्सव जैसे गगनभेदी नारे लगाए. नमामि गंगे के सदस्यों ने हाथ में कपड़े का झोला लेकर पॉलिथीन मुक्त गंगा घाट के लिए भी अपील की.

देश के स्‍वतंत्र होने की 75वीं वर्षगांठ को 'आजादी के अमृत महोत्सव' के तौर पर मनाया जा रहा है. इसी क्रम में पीएम मोदी के नदी उत्सव मनाने के आवाह्न को देखते हुए जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा नदी उत्सव मनाया जा रहा है. नदी उत्सव का मकसद लोगों की गंगा और घाटों की स्वच्छता के प्रति भागीदारी सुनिश्चित करना है.

इस दौरान नाव द्वारा दशाश्वमेध घाट से राजघाट तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. स्वच्छता तिरंगा यात्रा के दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि मां गंगा काशी ही नहीं बल्कि भारत का गौरव हैं. उन्होंने कहा कि हमें माता की तरह हितकारिणी नदियों पर गर्व करके उन्हें स्वच्छ रखना है. भारतीय सनातनी संस्कृति की संवाहिका मां गंगा स्वच्छ रहें और हम सभी स्वस्थ रहें, हमें इस अवधारणा पर कार्य करना है, नदियों को पॉलिथीन रूपी जहर से बचाना है. तिरंगा यात्रा के दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से अथर्वराज पांडेय, सारिका गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर देश में मनाए जा रहे नदी उत्सव के तहत नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट से राजघाट तक जल संरक्षण और स्वच्छता के लिए सभी को जागरूक किया. इस दौरान गंदगी मुक्त गंगा का आवाह्न करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर नमामि गंगे के सदस्यों ने स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा, भारत माता की जय, वंदे मातरम्, नदी उत्सव हमारा उत्सव जैसे गगनभेदी नारे लगाए. नमामि गंगे के सदस्यों ने हाथ में कपड़े का झोला लेकर पॉलिथीन मुक्त गंगा घाट के लिए भी अपील की.

देश के स्‍वतंत्र होने की 75वीं वर्षगांठ को 'आजादी के अमृत महोत्सव' के तौर पर मनाया जा रहा है. इसी क्रम में पीएम मोदी के नदी उत्सव मनाने के आवाह्न को देखते हुए जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा नदी उत्सव मनाया जा रहा है. नदी उत्सव का मकसद लोगों की गंगा और घाटों की स्वच्छता के प्रति भागीदारी सुनिश्चित करना है.

इस दौरान नाव द्वारा दशाश्वमेध घाट से राजघाट तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. स्वच्छता तिरंगा यात्रा के दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि मां गंगा काशी ही नहीं बल्कि भारत का गौरव हैं. उन्होंने कहा कि हमें माता की तरह हितकारिणी नदियों पर गर्व करके उन्हें स्वच्छ रखना है. भारतीय सनातनी संस्कृति की संवाहिका मां गंगा स्वच्छ रहें और हम सभी स्वस्थ रहें, हमें इस अवधारणा पर कार्य करना है, नदियों को पॉलिथीन रूपी जहर से बचाना है. तिरंगा यात्रा के दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से अथर्वराज पांडेय, सारिका गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.