वाराणसी: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड टीके की मुफ्त एहतियाती डोज (Precautionary Dose) को लेकर 15 जुलाई से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीके की एहतियाती डोज (Precautionary Dose) मुफ्त लगाई जा रही है. अब इस अभियान को और गति देने के लिए 7 अगस्त को एहतियाती डोज (Precautionary Dose) के लिए मेगा कैंप लगाया जाएगा. इस मेगा कैम्प में डोज लगाकर रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि 15 जुलाई से 75 दिनों के लिए प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को नि:शुल्क प्रीकॉशन डोज लगाया जा रहा है. इसी क्रम में सात अगस्त को जनपद के जिला अस्पताल, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 65 कोविड टीकाकरण केंद्रों पर मेगा कैंप आयोजित होगा. इसमें बड़ी संख्या में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड टीके की एहतियाती डोज लगाई जाएगी. इस संदेश को सोशल मीडिया, स्कूल, कॉलेज व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर आदि के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि जनसहभागिता बढ़े.
यह भी पढ़ें- पक्षी टकराने से वाराणसी एयर पोर्ट पर हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित
इस मेगा कैंप के लिए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से फोन कॉल और निगरानी समिति, फ्रंट लाइन वर्कर, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा व्यक्तिगत फॉलोअप किया जा रहा है. साथ ही एहतियाती डोज (Precautionary Dose) लगवाने के लिए वॉक इन अप्वॉइंटमेंट यानि ऑफलाइन की सुविधा दी गई है. सीएमओ ने बताया कि इस मेगा वैक्सीनेशन कैंप के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया गया है. इसके लिए टीम गठित करने के साथ लोगों के साथ बैठक कर विस्तृत रणनीति तैयार की गई है. सेशन साइट के अनुसार वैक्सीनेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर की टीम गठित करने की व्यवस्था है. इसके साथ ही सफल रणनीति के तहत वैक्सीनेशन का पूरा खाका तैयार किया गया है, जिससे लक्ष्य पूरा करने में आसानी हो सके. उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य हैं कि हम इस मेगा कैम्प में डोज का एक रिकॉर्ड बनाये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप