वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर हैं. ऐसे में मेडिकल टीम ने शनिवार को कुलपति तिवारी का स्वास्थ्य परीक्षण किया. जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे है, वैसे-वैसे महंत को मनाने का प्रशासनिक अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे है.
डॉ. कुलपति तिवारी के अनशन के मद्देनजर शहर भर के अधिकारी उन्हें मनाने के प्रयास में लगे हुए हैं. शनिवार को दोपहर में दशाश्वमेध के एसओ, सीओ सहित एसीएम द्वितीय ने टेढ़ी नीम स्थित महंत आवास पर कुलपति तिवारी से मुलाकात की और अनशन तोड़ने का आग्रह किया. रात को मेडिकल टीम पहुंची और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. डॉ. आरपी चतुर्वेदी के नेतृत्व में पहुंची मेडिकल टीम ने कुलपति तिवारी का ब्लड प्रेशर और प्लस रेट नापने के बाद यूरिन सैम्पल भी लिया.
डॉ. कुलपति तिवारी के अनशन को समाप्त कराने के लिए काशी विश्वनाथ मन्दिर के मुख्य कार्यपालक विशाल सिंह ने उनके आगे ये प्रस्ताव भी रखा कि जिस कक्ष से मूर्तियों को निकाला गया था, उसे फिर से वहीं वापस रखवा दिया जाएगा और फिर उसके बाद बातचीत के माध्यम से निर्णय लिया जाएगा.
डॉ. कुलपति तिवारी का आरोप है कि उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है. उनके चचेरे भाई को सम्पत्ति में अधिक धन देने के साथ मन्दिर के विग्रहों को बिना उनकी जानकारी के उनके चचेरे भाई को दे दी गई. इसके बाबत उन्होंने देश में राष्ट्रपति से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार तक को पत्र लिखा है.