वाराणसी: मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जगन्नाथ ने शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ होटल ताज में मुलाकात की. इससे पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी होटल पहुंचकर मॉरिशस के प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के आधिकारिक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
बैठक में उत्तर प्रदेश में निवेश और व्यापार की संभावनाओं पर विचार किया गया. बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रविंद जगन्नाथ वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. मॉरिशस के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय वाराणसी यात्रा पर बुधवार शाम वाराणसी पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार देर रात वाराणसी पहुंचे थे. बाबतपुर एयरपोर्ट से वे सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर काशीपुराधिपति का विधिवत दर्शन पूजन किया. इसके बाद वे सर्किट हाउस में अधिकारियों से वाराणसी के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के बारे में संक्षिप्त बैठक की. इस दौरान उन्होंने मॉरिशस के पीएम के कार्यक्रम सहित अन्य जानकारियां भी लीं. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर रात संदहां पहुंचे. जहां उन्होंने रिंग रोड फेज-2 के चंदौली तक जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया.
दरअसल, भारत दौरे पर आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ अपने पिता स्वर्गीय अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों का विसर्जन करने ही काशी आए हैं. अपने पिता के मोक्ष की कामना के साथ उन्होंने गुरुवार सुबह वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर वैदिक रीति-रिवाज के साथ पहले पूजन संपन्न किया और उसके बाद पिता की अस्थियों को गंगा की धारा में विसर्जन किया.
भारत से अटूट प्रेम होने की वजह से अनिरुद्ध जगन्नाथ का काशी से गहरा लगाव रहा. यही वजह है कि उनके पुत्र प्रविंद जगन्नाथ अपने पिता की मोक्ष की कामना के लिए उनकी अस्थियों को लेकर वाराणसी पहुंचे थे और विधिवत पूजन पाठ के बाद उन्होंने अस्थियों का विसर्जन गंगा में किया.
इसे भी पढे़ं- काशी में मॉरिशस के प्रधानमंत्री, गंगा में पिता की अस्थियों का विसर्जन