वाराणसीः जिले के सेवापुरी मिर्जामुराद क्षेत्र के खंदक गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर लटका मिला. महिला दो बच्चों की मां थी. मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है.
घर में थी अकेले
खंदक गांव निवासी अशोक कुमार शर्मा उर्फ लवकुश की 31 वर्षीय पत्नी पूजा शर्मा ने शुक्रवार को भोजन बनाकर पति व बच्चों को खिलाया. फिर पति अशोक शर्मा को टिफिन देकर सैलून भेज दिया. उसके बाद वह कमरे में गई और भीतर से दरवाजा बंद कर लिया. परिजनों के अनुसार पूजा दरवाजे की कड़ी में लगे कुंडी में रस्सी के सहारे फंदा बनाकर उस पर झूल गई. उस समय घर के सदस्य खेत में काम करने गए थे. वहीं विवाहिता की 10 वर्षीय पुत्री मुस्कान ने दरवाजा खटखटाया तो वह भीतर से बंद था. उसने घरवालों को आवाज लगाई तो ननद सोनी पहुंची. उसने भी खटखटाया लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से झांककर देखा. अंदर पूजा का शव फंदे पर लटका था. पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा खोलकर विवाहिता के शव को नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर मौके पर सीओ बड़ागांव नितेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सुनील दत्त दुबे, उप निरीक्षक रजनीश त्रिपाठी ने पहुंचकर जांच की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार मामला खुदकुशी का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे जांच की जाएगी. फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.
13 वर्ष पहले हुई थी शादी
सूचना मिलने पर विवाहिता के मायके से उसके पिता शंकर शर्मा निवासी ग्राम उमरहा थाना औराई व मां समेत कई परिजन पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि विवाहिता की शादी 13 वर्ष पूर्व खंदक गांव के अशोक शर्मा के साथ हुई थी. उसके दो बच्चे ( मुस्कान दस वर्ष और आदर्श पाँच वर्ष) हैं.