ETV Bharat / state

वाराणसी: सादगी से हुआ बाबा लाट भैरव का विवाह, गिने चुने लोगों ने निकाली बारात - बाबा लाट भैरव

यूपी के वाराणसी जिले में कोरोना महामारी के बीच बाबा लाट भैरव का विवाह सादगी के साथ संपन्न हुआ. बाबा लाट भैरव की बारात गिने-चुने लोगों के साथ निकाली गई. इस दौरान बाबा से कोरोना से मुक्ति की कामना भी की गई.

etv bharat
बाबा लाट भैरव का विवाह
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 9:36 AM IST

वाराणसी: कोरोना के प्रकोप के बावजूद भी परंपराओं के न टूटने का सिलसिला जिले में लगातार जारी है. ऐसा ही बाबा लाट भैरव के विवाह रस्मों में देखने को मिला. धूमधाम और गाजे-बाजे, हाथी घोड़े के साथ निकलने वाली बाबा लाट भैरव की बारात गिने-चुने लोगों के साथ निकाली गई. इसके साथ ही कोरोना की नई गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजन संपन्न हुआ.

etv bharat
गिने चुने लोगों ने निकाली बाबा लाट भैरव की बारात
गिने चुने लोगों ने निकाली बाबा लाट भैरव की बारातबुधवार को कज्जाकपुरा स्थित प्रसिद्ध श्री लाट भैरव जी का विवाह संपन्न कराया गया. कोरोना महामारी को देखते हुए सादगी से विवाह की सारी परंपराओं का निर्वहन किया गया. प्रत्येक वर्ष लाट भैरव प्रबंधन समिति के तत्वावधान में होने वाले इस भव्य आयोजन के सभी रस्मों को सीमित दायरे में गाइडलाइन के अंतर्गत निभाया गया. बाबा श्री लाट भैरव के रजत मुखौटे को विग्रह पर स्थापित कर नए वस्त्र, मुण्डमाला, चांदी के आभूषण धारण कराए गए. इसके साथ ही आकर्षक ढंग से श्रृंगार किया गया. आचार्य रवीन्द्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में पूजन किया गया. रात में हजारों दीपक से बाबा की विशेष आरती की गई.

कोरोना से मुक्ति की कामना की गई
समिति के अध्यक्ष हरिहर पांडेय ने बताया कि इस बार मंदिर प्रांगण में केवल पांच लोगों ने ही अनुष्ठान किया. इसके साथ ही बाबा से कोरोना से मुक्ति की कामना की गई. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष लाट भैरव बाबा की बारात विश्वेश्वरगंज से निकलकर करीब 2 किमी. लम्बा रास्ता तय करते हुए कज्जाकपुरा स्थित मंदिर में पहुंचती थी. बाबा शानदार रथ पर सवार होकर विराट शोभायात्रा के रूप में हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे, डमरू दल के साथ आते थे. मगर इस बार कोरोना महामारी के कारण यह तीन दिवसीय आयोजन एक दिन में ही खत्म किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.