ETV Bharat / state

श्री काशी विश्वनाथ धाम के बेहतर प्रबंधन को बढ़ेगी मैन पावर, सेकंड फेज के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश

काशी विश्वनाथ धाम के बेहतर प्रबंधन को अब मैन पावर में बढ़ोतरी की जाएगी. साथ ही श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की ओर से इसका प्रस्ताव बनाकर जल्द ही शासन को भेजा जाएगा. वहीं, मंडलायुक्त ने धाम के बेहतर प्रबंधन व संचालन के कार्यों का संपूर्ण ब्योरा अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी की समीक्षा बैठक में रखा.

Varanasi  varanasi latest news  etv bharat up news  श्री काशी विश्वनाथ धाम  प्रबंधन को बढ़ेगी मैन पावर  सेकंड फेज के कार्य  कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश  Shri Kashi Vishwanath Dham  काशी विश्वनाथ धाम  अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मार्थ कार्य  अवनीश कुमार अवस्थी
Varanasi varanasi latest news etv bharat up news श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रबंधन को बढ़ेगी मैन पावर सेकंड फेज के कार्य कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश Shri Kashi Vishwanath Dham काशी विश्वनाथ धाम अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 7:57 AM IST

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम के बेहतर प्रबंधन को अब मैन पावर में बढ़ोतरी की जाएगी. साथ ही श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की ओर से इसका प्रस्ताव बनाकर जल्द ही शासन को भेजा जाएगा. वहीं, मंडलायुक्त ने धाम के बेहतर प्रबंधन व संचालन के कार्यों का संपूर्ण ब्योरा अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी की समीक्षा बैठक में रखा. वहीं, रविवार को सपरिवार वाराणसी पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन कर मंगलकामना की.

उन्होंने दर्शन पूजन के बाद अन्य विग्रहों पर जाकर भी आशीर्वाद प्राप्त किए. पूजन के बाद अपर मुख्य सचिव ने परिसर स्थित बोर्ड रूम में बैठक भी की, जिसमें श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे दूसरे चरण के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अगले माह तक हर हाल में सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं. बैठक में एसीएस ने लोक निर्माण विभाग को कार्यों को समय पर पूरा करने निर्देश दिया. इस दौरान मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी और बताया कि परिसर में भवनों के संचालन के लिए ई टेंडर के माध्यम से कार्य शुरू हो चुका है.

बेहतर प्रबंधन को बढ़ेगी मैन पावर
बेहतर प्रबंधन को बढ़ेगी मैन पावर

इसे भी पढ़ें - योगी सरकार के मंत्री 100 दिनों के कामकाज का बताएंगे एजेंडा

इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने श्रद्धालुओं के लिए की गई मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में बताया. वहीं बैठक में पुलिस कमिश्नर श्री ए सतीश गणेश सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. वहीं, बैठक में काशी विश्वनाथ धाम के सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी मंथन हुआ.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजित बैठक में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के साथ ही प्रमुख सचिव गृह एवं धर्मार्थ कार्य अवनीश अवस्थी ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था मुस्तैद करने के साथ ही तैयार किए गए सुरक्षा प्लान को जल्द से जल्द लागू करने के भी निर्देश दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम के बेहतर प्रबंधन को अब मैन पावर में बढ़ोतरी की जाएगी. साथ ही श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की ओर से इसका प्रस्ताव बनाकर जल्द ही शासन को भेजा जाएगा. वहीं, मंडलायुक्त ने धाम के बेहतर प्रबंधन व संचालन के कार्यों का संपूर्ण ब्योरा अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी की समीक्षा बैठक में रखा. वहीं, रविवार को सपरिवार वाराणसी पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन कर मंगलकामना की.

उन्होंने दर्शन पूजन के बाद अन्य विग्रहों पर जाकर भी आशीर्वाद प्राप्त किए. पूजन के बाद अपर मुख्य सचिव ने परिसर स्थित बोर्ड रूम में बैठक भी की, जिसमें श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे दूसरे चरण के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अगले माह तक हर हाल में सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं. बैठक में एसीएस ने लोक निर्माण विभाग को कार्यों को समय पर पूरा करने निर्देश दिया. इस दौरान मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी और बताया कि परिसर में भवनों के संचालन के लिए ई टेंडर के माध्यम से कार्य शुरू हो चुका है.

बेहतर प्रबंधन को बढ़ेगी मैन पावर
बेहतर प्रबंधन को बढ़ेगी मैन पावर

इसे भी पढ़ें - योगी सरकार के मंत्री 100 दिनों के कामकाज का बताएंगे एजेंडा

इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने श्रद्धालुओं के लिए की गई मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में बताया. वहीं बैठक में पुलिस कमिश्नर श्री ए सतीश गणेश सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. वहीं, बैठक में काशी विश्वनाथ धाम के सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी मंथन हुआ.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजित बैठक में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के साथ ही प्रमुख सचिव गृह एवं धर्मार्थ कार्य अवनीश अवस्थी ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था मुस्तैद करने के साथ ही तैयार किए गए सुरक्षा प्लान को जल्द से जल्द लागू करने के भी निर्देश दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.