वाराणसी: कोरोना वायरस और लॉकडाउन की बंदिशों ने इस साल आम के स्वाद को बिगाड़ के रख दिया है. लॉकडाउन के कारण जहां सभी कारोबार बंद हैं, तो वहीं इससे किसान भी बहुत परेशान हैं. किसानों की फसलें खेतों में तैयार खड़ी हैं, लेकिन वह उन्हें बाजारों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, जिससे उनकी बिक्री नहीं हो पा रही. वाराणसी में भी इस साल आम के पेड़ों पर खूब फल आया है. किसानों का कहना है कि इस बार जितना आम फला है उतना अगर हर साल होता तो उन्हें काफी फायदा होता. लेकिन इस साल कोरोना ने परेशान कर रखा है.
लॉकडाउन की वजह से नहीं हो रही बिक्री
आजकल आम का सीजन चल रहा है. इस समय आम भी पेड़ों में खूब सजे हैं. लेकिन लॉकडाउन किसानों के लिए मुसीबत बना हुआ है. ईटीवी भारत की टीम वाराणसी के आम के किसानों के पास पहुंची और उनसे बातचीत की. किसानों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से बिक्री कम हो रही है. बाजारों तक आम नहीं पहुंच पा रहा है. किसानों ने कहा कि इस बार लग रहा है कि काफी घाटा होगा.