वाराणसी: जिले के लंका थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में ईंट भट्टे पर काम करने वाले एक युवक की सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान नरसिंह बिंद के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक ईंट भट्टा सुनील सिंह का बताया जा रहा है. सुबह जब लोग भट्टे पर पहुंचे तो उन्होंने काम करने वाले युवक का शव वहां पड़ा देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे लेने के बाद मामले में जांच की बात कह रही है.
इसे भी पढ़ें- बरेली में बस से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, पुलिस ने कंडक्टर को हिरासत में लिया