वाराणसी: जिले के थाना सिगरा अंतर्गत सोनिया चौकी क्षेत्र में स्थित एक होटल में 50 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फंदे से लटकती हुई लाश को देखकर होटल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसकी सूचना डायल 100 को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं रूम में मिले सुसाइड नोट से पुलिस आत्महत्या के बारे में जानकारी जुटा रही है.
जानें पूरा मामला-
- मामला जिले के थाना सिगरा में स्थित होटल सिद्धार्थ का है.
- होटल सिद्धार्थ के रूम नंबर 217 में पिछली 14 तारीख से ऑफिशियल कारण से एक व्यक्ति रुका हुआ था.
- सोमवार को 11 बजे तक कोई सुगबुगाहट कमरे में नहीं हुई, तो ऑफिस स्टाफ सौरभ ने रूम के नंबर पर कॉल किया.
- कॉल नहीं उठा तो इनके दरवाजे को खटखटाया गया.
- इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई.
- मौके पर फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस पहुंची.
- कमरे में पंखे से युवक का शव लटकता मिला.
- शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: छेड़छाड़ के मामले में एक बार फिर बीएचयू छात्राओं का विरोध प्रदर्शन
जिस तरीके से एक होटल में किसी व्यक्ति ने आत्महत्या की है, यह बेहद ही निराशाजनक है. यह आत्महत्या क्यों की गई है यह भी जानना बेहद ही जरूरी होगा. क्योंकि कोई भी व्यक्ति आत्महत्या की कोशिश तभी करता है जब वह किसी न किसी तरीके से अपने आप को मजबूर मानता है. जहां तलाशी के दौरान कमरे से सुसाइड नोट मिला है. अब उस सोसाइट नोट के आधार पर पुलिस पूरी छानबीन कर रही है.
-मोहम्मद मुश्ताक, क्षेत्राधिकारी, चेतगंज