ETV Bharat / state

पहले की लव मैरिज फिर दोनों में हुआ विवाद, सोशल मीडिया पर लाइव आकर की आत्महत्या - live suicide on facebook

वाराणसी जिले में एक शख्स ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली. बताजा जा रहा है कि वह अपनी वैवाहिक जीवन और घर की अन्य चीजों से लेकर काफी परेशान था.

चौबेपुर थाना क्षेत्र
चौबेपुर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 17, 2023, 5:33 PM IST

Updated : May 17, 2023, 7:12 PM IST

वाराणसी: वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली. फेसबुक पर लाइव सुसाइड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के कमरे से कई चीजें बरामद की हैं. पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला?
चौबेपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर के रहने वाले लेनिन रघुवंशी ने बताया कि वह एक संस्था चलाते हैं. साथ ही गरीब और असहाय की मदद के लिए सामाजिक कार्य भी करते हैं. उनके छोटे भाई कणाद रघुवंशी की पत्नी किसी काम से मंगलवार को दौलतपुर स्थित मकान आई हुई थी. इस बीच मंगलवार रात लगभग 10:00 बजे उसके पति कणाद ने फेसबुक लाइव पर आकर 1 मिनट तक बोलने के बाद आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही पूरा परिवार चौबेपुर के धरहरा गांव के लिए रवाना हुआ, जहां उसने लाइव मौत को गले लगाया था.

वहीं, पुलिस के मुताबिक कणाद ने गुजरात में गैर बिरादरी में शादी कर ली थी. इससे उसकी पत्नी और उसके संबंध ठीक नहीं चल रहे थे. आए दिन क्लेश होने की वजह से वह परेशान था. पुलिस को कमरे में ही शराब की कई बोतलें और दवाइयां भी मिली हैं. कणाद के पिता रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी थे और अपने बेटे के घर खर्च के लिए पैसे भी दिया करते थे. गैर बिरादरी में शादी करने के बाद भी परिवार ने शादी को स्वीकार कर लिया था. आर्य समाज के रीति-रिवाज से दोनों की शादी भी संपन्न करवाई गई थी.

फेसबुक लाइव वीडियो में कणाद कह रहा है कि 'अपने घर से वह हार गया है. अपने भाइयों से हार गया. कुछ लोग जिन्हें मैं अपना मानता था उनसे हार गया. मैं अपनी पत्नी से माफी मांग लूंगा. अपने परिवार से और पिता से माफी मांग लूंगा. पिताजी मैं आपके लायक कभी नहीं बन पाया. जैसा आप चाहते थे वैसा. अब मैं बेटा नहीं बन पाया, लेकिन शायद मैं वैसा बेटा था. शानदार एक रुपया भी नहीं कमा पाया, लेकिन एक लाख की इज्जत करता हूं मैं. अब सब खत्म. डरिएगा नहीं पापा, रोइएगा नहीं पापा. इतना बोलकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है इस संदर्भ में परिवार के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. वह अपनी वैवाहिक लाइफ और घर की अन्य चीजों से लेकर काफी परेशान था.

पढ़ेंः ट्रांसफर न होने पर एसबीआई बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या, 3 अन्य ने भी दी जान

वाराणसी: वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली. फेसबुक पर लाइव सुसाइड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के कमरे से कई चीजें बरामद की हैं. पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला?
चौबेपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर के रहने वाले लेनिन रघुवंशी ने बताया कि वह एक संस्था चलाते हैं. साथ ही गरीब और असहाय की मदद के लिए सामाजिक कार्य भी करते हैं. उनके छोटे भाई कणाद रघुवंशी की पत्नी किसी काम से मंगलवार को दौलतपुर स्थित मकान आई हुई थी. इस बीच मंगलवार रात लगभग 10:00 बजे उसके पति कणाद ने फेसबुक लाइव पर आकर 1 मिनट तक बोलने के बाद आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही पूरा परिवार चौबेपुर के धरहरा गांव के लिए रवाना हुआ, जहां उसने लाइव मौत को गले लगाया था.

वहीं, पुलिस के मुताबिक कणाद ने गुजरात में गैर बिरादरी में शादी कर ली थी. इससे उसकी पत्नी और उसके संबंध ठीक नहीं चल रहे थे. आए दिन क्लेश होने की वजह से वह परेशान था. पुलिस को कमरे में ही शराब की कई बोतलें और दवाइयां भी मिली हैं. कणाद के पिता रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी थे और अपने बेटे के घर खर्च के लिए पैसे भी दिया करते थे. गैर बिरादरी में शादी करने के बाद भी परिवार ने शादी को स्वीकार कर लिया था. आर्य समाज के रीति-रिवाज से दोनों की शादी भी संपन्न करवाई गई थी.

फेसबुक लाइव वीडियो में कणाद कह रहा है कि 'अपने घर से वह हार गया है. अपने भाइयों से हार गया. कुछ लोग जिन्हें मैं अपना मानता था उनसे हार गया. मैं अपनी पत्नी से माफी मांग लूंगा. अपने परिवार से और पिता से माफी मांग लूंगा. पिताजी मैं आपके लायक कभी नहीं बन पाया. जैसा आप चाहते थे वैसा. अब मैं बेटा नहीं बन पाया, लेकिन शायद मैं वैसा बेटा था. शानदार एक रुपया भी नहीं कमा पाया, लेकिन एक लाख की इज्जत करता हूं मैं. अब सब खत्म. डरिएगा नहीं पापा, रोइएगा नहीं पापा. इतना बोलकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है इस संदर्भ में परिवार के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. वह अपनी वैवाहिक लाइफ और घर की अन्य चीजों से लेकर काफी परेशान था.

पढ़ेंः ट्रांसफर न होने पर एसबीआई बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या, 3 अन्य ने भी दी जान

Last Updated : May 17, 2023, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.