ETV Bharat / state

डीएम का बेटा बन 84 लाख की ठगी, जीता था आराम की जिंदगी

डीएम का फर्जी बेटा बनकर 84 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. आरोपी फिर से पैसा लेने आ रहा था, तभी लंका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार ठग
गिरफ्तार ठग
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 5:08 AM IST

वाराणसीः डीएम का लड़का बनकर गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर एक युवक ने 84 लाख की ठगी कर ली. पीड़ित जय शंकर चौबे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रमोद कुमार दुबे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई में जुट गई है.

गैस एजेंसी के नाम पर ठगी
पुलिस के अनुसार आरोपी पीड़ित के यहां तीन साल पहले शादी समारोह में डीएम फैजाबाद का फर्जी बेटा बनकर पहुंचा था. इस दौरान पीड़ित जय शंकर चौबे, शातिर प्रमोद के झांसे आ गया और उसने गैस एजेंसी दिलान के नाम पर पैसा ऐंठना शुरू कर दिया. आरोपी ने पिछले तीन साल में पीड़ित से कुल 84 लाख रुपये कई किस्तों में लिया. वहीं बाद में आरोपी धमकाकर भी पैसा लेने लगा था. इस मामले में पीड़त ने लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.

लेने आ रहा था पैसा हुआ गिरफ्तार
सोमवार को आरोपी एक बार फिर से पैसा लेने आ रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर लंका पुलिस ने बीएचयू के नरिया गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम प्रमोद कुमार दुबे पुत्र हरिश्चन्द्र दुबे निवासी ग्राम खमरिया डमूआ पोस्ट कलना थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर बताया है.

ठगी के पैसे से बनवाया घर
आरोपी ने ने बताया कि वह ठगी के पैसे से आराम की जिंदगी जीता था. उसने इन पैसों में से 25 लाख रुपये नौकरी पाने के लिए भी किसी को दिया है. उसने एप्पल का दो मंहगा फोन खरीदा, घर और पत्नी का गहना भी बनवाया. इसके अलावा उसने कुछ पैसा एफडी भी किया और पिता को भी 15 लाख दिया.

वाराणसीः डीएम का लड़का बनकर गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर एक युवक ने 84 लाख की ठगी कर ली. पीड़ित जय शंकर चौबे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रमोद कुमार दुबे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई में जुट गई है.

गैस एजेंसी के नाम पर ठगी
पुलिस के अनुसार आरोपी पीड़ित के यहां तीन साल पहले शादी समारोह में डीएम फैजाबाद का फर्जी बेटा बनकर पहुंचा था. इस दौरान पीड़ित जय शंकर चौबे, शातिर प्रमोद के झांसे आ गया और उसने गैस एजेंसी दिलान के नाम पर पैसा ऐंठना शुरू कर दिया. आरोपी ने पिछले तीन साल में पीड़ित से कुल 84 लाख रुपये कई किस्तों में लिया. वहीं बाद में आरोपी धमकाकर भी पैसा लेने लगा था. इस मामले में पीड़त ने लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.

लेने आ रहा था पैसा हुआ गिरफ्तार
सोमवार को आरोपी एक बार फिर से पैसा लेने आ रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर लंका पुलिस ने बीएचयू के नरिया गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम प्रमोद कुमार दुबे पुत्र हरिश्चन्द्र दुबे निवासी ग्राम खमरिया डमूआ पोस्ट कलना थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर बताया है.

ठगी के पैसे से बनवाया घर
आरोपी ने ने बताया कि वह ठगी के पैसे से आराम की जिंदगी जीता था. उसने इन पैसों में से 25 लाख रुपये नौकरी पाने के लिए भी किसी को दिया है. उसने एप्पल का दो मंहगा फोन खरीदा, घर और पत्नी का गहना भी बनवाया. इसके अलावा उसने कुछ पैसा एफडी भी किया और पिता को भी 15 लाख दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.