ETV Bharat / state

वाराणसी: काशी विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित - काशी विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षाएं स्थगित

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लॉकडाउन के चलते महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षाएं अगले आदेश तक टाल दी गई हैं. इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह की तरफ से दी गई है.

काशी विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षाएं
काशी विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षाएं टाल दी गई है.
author img

By

Published : May 19, 2020, 1:59 PM IST

वाराणसी: लॉकडाउन ने एजुकेशन सेक्टर को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. स्कूल-कॉलेज बंद होने के कारण विद्यार्थियों को पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही हैं लेकिन कॉलेज में अभी भी सारी व्यवस्था ठप है. विद्यार्थियों के सेमेस्टर, फाइनल एग्जाम के साथ-साथ सभी प्रवेश परीक्षाएं भी रुकी हुई हैं.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षाएं
लॉकडाउन को बढ़ता देख सभी विश्वविद्यालयों ने अपनी सभी प्रकार की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इसी क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षाएं भी रुकी हुई हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद वार्षिक परीक्षाओं पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.

परीक्षा नियंत्रक ने जारी किया आदेश
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 18 मई तक स्थगित की गई थी, लेकिन सरकार द्वारा लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा देने के बाद इसे अगले आदेश तक टाल दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह की तरफ से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि बची हुई सभी परीक्षाएं की तिथि का निर्णय राज्य सरकार के अगले निर्देश के बाद ही लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सभी जिलों में बने नोडल सेंटर को यह निर्देश दिया कि परीक्षा संबंधी सभी कागजातों को सुरक्षित रखें और उसकी गोपनीयता को बनाए रखें.

ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से लगभग पूरा हुआ कोर्स
एक ओर जहां परीक्षाओं को अगले आदेश तक टाल दिया गया है, वहीं दूसरी ओर पीजी कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. शिक्षकों की मानें तो उनके कोर्स लगभग पूरे हो गए हैं. इसके बाद हमें नए सिरे से तैयारी करनी होगी, जिससे छात्रों को व्यस्त रखा जाए और वो अपने समय का प्रयोग बेहतर तरीके से कर सकें.

वाराणसी: लॉकडाउन ने एजुकेशन सेक्टर को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. स्कूल-कॉलेज बंद होने के कारण विद्यार्थियों को पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही हैं लेकिन कॉलेज में अभी भी सारी व्यवस्था ठप है. विद्यार्थियों के सेमेस्टर, फाइनल एग्जाम के साथ-साथ सभी प्रवेश परीक्षाएं भी रुकी हुई हैं.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षाएं
लॉकडाउन को बढ़ता देख सभी विश्वविद्यालयों ने अपनी सभी प्रकार की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इसी क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षाएं भी रुकी हुई हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद वार्षिक परीक्षाओं पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.

परीक्षा नियंत्रक ने जारी किया आदेश
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 18 मई तक स्थगित की गई थी, लेकिन सरकार द्वारा लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा देने के बाद इसे अगले आदेश तक टाल दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह की तरफ से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि बची हुई सभी परीक्षाएं की तिथि का निर्णय राज्य सरकार के अगले निर्देश के बाद ही लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सभी जिलों में बने नोडल सेंटर को यह निर्देश दिया कि परीक्षा संबंधी सभी कागजातों को सुरक्षित रखें और उसकी गोपनीयता को बनाए रखें.

ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से लगभग पूरा हुआ कोर्स
एक ओर जहां परीक्षाओं को अगले आदेश तक टाल दिया गया है, वहीं दूसरी ओर पीजी कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. शिक्षकों की मानें तो उनके कोर्स लगभग पूरे हो गए हैं. इसके बाद हमें नए सिरे से तैयारी करनी होगी, जिससे छात्रों को व्यस्त रखा जाए और वो अपने समय का प्रयोग बेहतर तरीके से कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.